/sootr/media/post_banners/c243d357c9421794adbd16c108d5f63b4932d388f171d5e7a4126e6af4b30a33.jpeg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर कैलेंडर जारी किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने अवकाश को लेकर आदेश जारी किया। इसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश से लेकर शीतकालीन अवकाश, दीपावली और दशहरे की छुट्टियों की तारीखे घोषित की गई हैं। इसके अनुसार विद्यार्थियों के लिए 1 मई से 15 जून तक और शिक्षकों के लिए 1 मई से 9 जून तक अवकाश रहेगा। 12 अप्रैल, बुधवार को इसके आदेश भी जारी कर दिए गए। दशहरा अवकाश 23 से 25 अक्टूबर तक और दीपावली अवकाश 10 से 15 नवंबर तक रहेगा। शीतलकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2023 से 4 जनवरी 2024 तक घोषित किया गया है। यह शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए लागू रहेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। 1 मई से 15 जून तक विद्यार्थियों के लिए और 1 मई से 9 जून को शिक्षकों के लिए अवकाश रहेगा।#TheSootr#Thesootrdigital#हम_सिर्फ_भगवान_से_डरते_हैं#mpeducation@schooledump@Indersinghsjppic.twitter.com/ijpB71Og9f
— TheSootr (@TheSootr) April 12, 2023
इन अवकाश की भी हुई घोषणा
स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ-साथ दशहरे दीपावली और शीतकालीन अवकाश की तारीख में भी आदेश के जरिए जारी की है। प्रदेश भर के सभी सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को दशहरे पर 3 दिन की छुट्टियां मिलेंगी। 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए दशहरे का अवकाश रहेगा। दीपावली पर छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों के लिए 6 दिनों की छुट्टियां घोषित की गई है। दीपावली का अवकाश 10 नवंबर से लेकर 15 नवंबर 2023 तक रहेगा। वहीं सभी सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से शुरू होगा, जो कि 4 जनवरी तक चलेगा। 5 दिनों तक छात्र-छात्राओं शिक्षकों के लिए सर्दियों की छुट्टियां दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...
नए शैक्षणिक सत्र की तारीख भी घोषित
मध्यप्रदेश में नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-2024 की 17 अप्रैल से शुरुआत होगी। कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक सभी कक्षाएं इसी दिन से शुरू होंगी। इस बार गर्मियों की छुट्टियों से पहले छात्र-छात्राओं को निजी स्कूलों की तर्ज पर सिलेबस बता दिया जाएगा। सिलेबस देने के साथ ही छात्र-छात्राओं को कॉपी-किताबें भी स्कूलों में वितरित कर दी जाएंगी। गर्मियों की छुट्टियों से पहले छात्र-छात्राओं को होमवर्क भी दिया जाएगा, जिसे छुट्टियों के दौरान छात्र-छात्राओं को पूरा करना होगा।