सीहोर में शिक्षक पात्रता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग बंद करने की मांग, युवाओं ने धरने के बाद सीएम के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सीहोर में शिक्षक पात्रता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग बंद करने की मांग, युवाओं ने धरने के बाद सीएम के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

SEHORE. सीहोर में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में नेगेटिव मार्किंग बंद करने धरना प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने वर्ग-1 और 2 में नेगेटिव मार्किंग नहीं करने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन के बाद सीएम शिवराज और शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।




publive-image

अभ्यर्थियों ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन




MP TET में नेगेटिव मार्किंग हटाने की मांग



अभ्यर्थियों का कहना है कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इन परीक्षाओं में ऋणात्मक अंक का प्रावधान किया गया है जबकि 2018 में ली गई परीक्षाओं में ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं था। 2018 में हुई पात्रता परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थियों को आजीवन पात्र माना गया है।



भारत के किसी राज्य में बड़ी परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग नहीं



अभ्यर्थियों का कहना है कि भारत के किसी भी राज्य में यहां तक कि NET, MPSET और MPPSC जैसी बड़ी परीक्षाओं में ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है। इसलिए मध्यप्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी नेगेटिव मार्किंग बंद की जाए।



ये खबर भी पढ़िए..



भोपाल में नगर निगम के ग्राउंड पर मंत्री विश्वास सारंग की क्रिकेट एकेडमी का कब्जा, बच्चों को ट्रेनिंग के नाम पर वसूल रहे मोटी फीस



शिक्षक पात्रता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के साथ 60 प्रतिशत असंभव



अभ्यर्थियों का मानना है कि 2023 में ली जा रही पात्रता परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग के साथ 60 प्रतिशत अंक लाना असंभव है। इसलिए नेगेटिव मार्किंग बंद की जाए। अभ्यर्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षक पात्रता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग बंद नहीं की जाती है तो अभ्यर्थी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकारी की होगी।



शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन और रूलबुक जारी



मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने राज्य में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन और रूलबुक जारी कर दी है। प्राथमिक शिक्षक या माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक/संगीत-वादन शिक्षक) के पदों पर आने वाली भर्तियों में सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवा एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (MPTET 2023) के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तारीख 30 जनवरी से 13 फरवरी 2023 तक है। आवेदन ऑनलाइन होंगे। आवेदन में संशोधन की आखिरी तारीख 18 फरवरी है। वहीं 25 अप्रैल से मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होगी।


MPTET Teacher Eligibility Test in mp mptet2023 stop negative marking Candidates protested मध्यप्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा नेगेटिव मार्किंग बंद करने की मांग अभ्यर्थियों ने किया धरना प्रदर्शन