/sootr/media/media_files/2025/12/24/cat-2025-results-iim-kozhikode-declared-bhopal-akashdeep-goel-score-99-percent-2025-12-24-19-34-49.jpg)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), कोझिकोड ने आज CAT Results 2025 Declared (कैट रिजल्ट 2025 घोषित) कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा में भोपाल के आकाशदीप गोयल ने एमपी का नाम रोशन किया है। दलअसल आकाशदीप गोयल ने परीक्षा में 99.67 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी।स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद, छात्र विभिन्न आईआईएम के लिए अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर सकेंगे।
भोपाल के आकाशदीप ने नाम किया रोशन
इस परीक्षा में भोपाल के आकाशदीप गोयल ने 99.67 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। भोपाल के आकाशदीप ने ट्रिपल आईटी ग्वालियर से बीटेक किया है। उनकी मां डॉ. मंजूषा गोयल गांधी मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग की HOD हैं। डॉ. गोयल के अनुसार, आकाशदीप ने एग्जाम की पूरी तैयारी घर पर रहकर की।
वह हमेशा कोचिंग से ज्यादा सेल्फ स्टडी पर भरोसा करते हैं। IIMs की ओर से आधिकारिक टॉपर लिस्ट अभी तैयार की जा रही है। हालांकि, इतना तय है कि आकाशदीप का स्कोर उन्हें देश के टॉप IIMs में इंटरव्यू कॉल दिलाने के लिए पर्याप्त है।
ये भी पढ़ें- NEP 2020 का बड़ा फैसला: NCERT के क्लास 6 से 8 तक की साइंस किताबों में आयुर्वेद शामिल!
30 नवंबर को थी कैट परीक्षा 2025
आईआईएम कोझिकोड ने इस पूरी चयन प्रक्रिया को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से संचालित किया। Online Registration (ऑनलाइन पंजीकरण) की प्रक्रिया 01 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक चली थी। इसके बाद, उम्मीदवारों के लिए सुधार के लिए एडिट विंडो अक्टूबर में खोली गई थी।
परीक्षा 30 नवंबर 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर हुई थी। प्रोविजनल आंसर-की दिसंबर के पहले सप्ताह में ही जारी कर दी गई थी। अब अंतिम रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
ये भी पढ़ें...NEP 2020 में बड़ा बदलाव: अब 22 भाषाओं में होगी पढ़ाई, NCERT और IIT मद्रास लेंगे AI का सहारा
रिजल्ट कैसे चेक करें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करना सुनिश्चित करें।
होमपेज पर मौजूद 'CAT 2025 Scorecard' लिंक पर क्लिक करें।
अपनी रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड को सावधानीपूर्वक बॉक्स में भरें।
आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे तुरंत डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें-Best Student Cities: विदेश में पढ़ाई के लिए ये 6 शहर हैं स्टूडेंट्स की पहली पसंद, एडमिशन से पहले जानें
कट-ऑफ और चयन प्रक्रिया
रिजल्ट घोषित होने के बाद अब सभी की नजरें Cut-off Marks (कट-ऑफ अंक) पर टिकी हैं। प्रत्येक आईआईएम अपना अलग कट-ऑफ और चयन मानदंड निर्धारित करता है। छात्रों को उनके पर्सेंटाइल के आधार पर ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें NEP 2020 का बड़ा फैसला: NCERT के क्लास 6 से 8 तक की साइंस किताबों में आयुर्वेद शामिल!
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us