/sootr/media/media_files/2025/05/15/c0pn38BB3AxNGY9bnr7u.jpg)
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI-Central Bureau of Investigation) ने अपनी लॉ इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत भारत के प्रमुख कानून विश्वविद्यालयों और संस्थानों के ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप की घोषणा की है।
यह इंटर्नशिप दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ और बैंगलोर में आयोजित की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य लॉ स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस सीखने और CBI के अधिकारियों के काम में मदद देना है। इस इंटर्नशिप की अंतिम आवेदन तिथि 30 मई 2025 है।
ये खबर भी पढ़ें...IIT Hyderabad Internship दे रही AI और कंप्यूटर विजन में स्किल बढ़ाने का मौका, ऐसे करें आवेदन
इंटर्नशिप का गोल
इंटर्न छात्रों को CBI के जांच और प्रॉसिक्यूशन एक्शन्स में प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्रदान करेगी।
इसके तहत कोर्ट के फैसलों का अध्ययन, अदालत में डाक्यूमेंट्स प्रेजेंटेशन, गवाहों से पूछताछ, डेटा स्टोरेज और अन्य काम शामिल हैं। इंटर्न को गोपनीयता की शपथ (oath of secrecy) भी लेनी होगी।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- मान्यता प्राप्त कानून विश्वविद्यालय या संस्थान में ग्रेजुएट कोर्स कर रहे छात्र।
- 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड LLB कोर्स के लिए कम से कम 8वां सेमेस्टर पूरा किया हो या कर रहा हो।
- 3 वर्षीय LLB कोर्स के लिए कम से कम 4था सेमेस्टर पूरा किया हो या कर रहा हो।
ये खबर भी पढ़ें... Google Summer Internship इंटर्न्स को दे रहा टेक्निकल और डिजाइनिंग में कुछ नया सीखने का मौका
इंटर्नशिप टाइम पीरियड
- इंटर्नशिप की अवधि 3 महीने से 6 महीने तक होगी।
- आवेदन प्रक्रिया और जरूरी डाक्यूमेंट्स जरूरी है।
- आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
- आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2025 है।
जरूरी डाक्यूमेंट्स
- पासपोर्ट साइज फोटो (jpg, 2MB तक)
- हस्ताक्षर स्कैन (jpg, 2MB तक)
- जन्म तिथि प्रमाण (pdf, 2MB तक)
- 10वीं से लेटेस्ट तक की मार्कशीट (pdf, 2MB तक)
- संस्थान से नामांकन प्रमाण पत्र (pdf, 2MB तक)
- कॉलेज प्रिंसिपल/HoD का रिकमेन्डेशन लेटर (.pdf, 2MB तक)
ये खबर भी पढ़ें... NHRC Summer Internship स्टूडेंट्स को दे रही ह्यूमन राइट्स के फील्ड में करियर बनाने का मौका
इंटर्नशिप के नियम और शर्तें
- इंटर्नशिप के दौरान कोई वेतन नहीं मिलेगा।
- आवास और यात्रा खर्च खुद कैरी करने होंगे।
- CBI मेडिकल फैसिलिटी या अदर फैसिलिटीज प्रोवाइड नहीं करेगा।
- इंटर्नशिप के दौरान भविष्य में CBI में नौकरी का कोई अधिकार नहीं मिलेगा।
CBI क्या है
CBI मतलब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी है। यह करप्शन , थेफ्ट, फ्रॉड और बड़े अपराधों की जांच करती है।
CBI की स्थापना 1941 में हुई थी और यह सीधे भारत सरकार के तहत काम करती है। जब किसी केस में पुलिस या दूसरी जांच एजेंसी जांच सही से नहीं कर पाती, तब CBI को बुलाया जाता है।
ये लोग केस की पूरी जांच करते हैं और सच सामने लाते हैं। CBI देश की कानून व्यवस्था को सही रखने में मदद करती है। इसे भारत की भरोसेमंद जांच एजेंसी माना जाता है।
ये खबर भी पढ़ें...UG और PG छात्रों को IGNCA Internship दे रहा पॉलिसी मेकिंग में काम करने का मौका
Contact Info
For any details, please contact CBI Academy at 0120-2782985 to 988, Extension- 233 (during working hours from Monday to Friday).
The official notification is here
Internship2025 | Internship for graduates | internship opportunity | इंटर्नशिप स्कीम | समर इंटर्नशिप | law