/sootr/media/media_files/2025/02/15/tzdSyUshwzn1QST2qlX4.jpg)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही हैं। इस साल 42 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दें कि, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं देशभर के 7 हजार 842 केंद्रों और 26 देशों में होंगी।12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक और 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड ने परीक्षा से पहले कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है।
बता दें कि, परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी और एंट्री का समय 10:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस साल CBSE ने परीक्षा से जुड़ी मनो-सामाजिक परामर्श (Psychosocial Counseling) सेवाएं भी शुरू की हैं, ताकि छात्र तनावमुक्त होकर परीक्षा में अच्छे अंक ला सकें। सभी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में समय से पहुंचने, सही ड्रेस कोड अपनाने और नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें...
CBSE ने कई पदों पर निकाली भर्ती, आज है आवेदन का आखिरी मौका
शेड्यूल और टाइमिंग
CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। इस साल परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।
-
कक्षा 10वीं का पहला पेपर – अंग्रेजी (English) विषय से शुरू हो रहा है।
-
कक्षा 12वीं का पहला पेपर – फिजिकल एजुकेशन (Physical Education) विषय से होगा।
-
परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होंगी।
-
हालांकि, कुछ विषयों की परीक्षा 10:30 से 12:30 बजे तक भी निर्धारित की गई है।
-
सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र में 9:30 बजे तक पहुंचने की सलाह दी गई है, क्योंकि 10:00 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी
- बता दें कि, CBSE ने 3 फरवरी 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जारी किए हैं।
- नियमित छात्र (Regular Student) – अपने एडमिट कार्ड संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।
- निजी छात्र (Private Student) – CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- बोर्ड ने ये साफ कर दिया है कि, बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें..
फरवरी 2025 परीक्षा कैलेंडर, GATE, JEE Main और CBSE सहित अन्य बड़ी परीक्षाएं
परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
परीक्षा के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट और ड्रेस कोड
- नियमित छात्रों को स्कूल की यूनिफॉर्म में आना होगा।
- निजी परीक्षार्थियों को हल्के या सफेद रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।
- एडमिट कार्ड और स्कूल का आईडी कार्ड (नियमित छात्रों के लिए) या सरकारी पहचान पत्र (निजी छात्रों के लिए) अनिवार्य रूप से लाना होगा।
- छात्रों को केवल ट्रांसपेरेंट पाउच में पेंसिल, पेन, इरेजर, स्केल और पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल लाने की अनुमति है।
ये खबर भी पढ़ें..
MP Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक किया तो खैर नहीं, होगी 3 साल की जेल
परीक्षा में क्या लाने की अनुमति नहीं है
- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्टवॉच और कैमरा पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।
- किसी भी प्रकार की प्रिंटेड चीजें, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव आदि लाने की अनुमति नहीं है।
- पर्सनल चीजें जैसे वॉलेट, हैंडबैग, गॉगल्स, पाउच आदि परीक्षा केंद्र में नहीं ले जाए जा सकते।
- केवल शुगर से पीड़ित छात्रों को खाना लाने की अनुमति है, अन्य किसी भी छात्र को खाने-पीने की वस्तुएं लाने की इजाजत नहीं है।
परीक्षा केंद्र में इन नियमों का रखें ध्यान
- सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र एक दिन पहले जाकर विजिट करने की सलाह दी जाती है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
- परीक्षा से संबंधित सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना और समझना जरूरी है।
- उत्तर पुस्तिका में किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री, गाली-गलौच, धमकी या करेंसी नोट रखने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- परीक्षा से जुड़ी किसी भी अफवाह को सोशल मीडिया पर फैलाने पर कड़ी सजा दी जाएगी और दोषी छात्रों को वर्तमान वर्ष के
- साथ अगले वर्ष की परीक्षा में बैठने से भी वंचित किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें..
CISCE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 शुरू, जानें जरूरी गाइडलाइंस
ऐसे होगा परीक्षा का तनाव कम
बता दें कि,CBSE ने इस वर्ष छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए मनो-सामाजिक परामर्श (psychosocial counseling) की सेवाएं शुरू की हैं। ये सेवाएं 4 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध रहेंगी और छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव से बचने और आत्मविश्वास बनाए रखने में मदद करेंगी।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक