CBSE CTET Registration फिर शुरू, नहीं कर पाए थे आवेदन, इस लिंक दोबारा करें अप्लाई

CBSE CTET Registration 2026: सीटीईटी आवेदन की विंडो फिर से खुल गई है । तकनीकी कारणों से फॉर्म न भर पाने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
CBSE-ctet-registration-2026-reopening-december-27-apply-online-at-ctet-nic-in
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET उम्मीदवारों को राहत दी है। यदि तकनीकी खराबी या अन्य कारण से आप आवेदन नहीं कर पाए थे, तो अब एक और मौका मिलेगा। सीबीएसई ने हाल ही में नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि CTET Registration 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन (ctet exam 2026) की विंडो फिर से खुलेगी। उम्मीदवार फिर से अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

1.61 लाख उम्मीदवारों को फिर से मौका

बोर्ड ने डेटा का एनालिसिस करने के बाद पाया कि लगभग 1,61,127 रजिस्ट्रेशन जमा नहीं हो पाए। इसे देखते हुए, बोर्ड ने एप्लीकेशन विंडो को फिर से एक्टिव करने का फैसला किया है।

रजिस्ट्रेशन टाइम शेड्यूल

  • पोर्टल दोबारा खुलने का समय: 27 दिसंबर 2025 (सुबह 11:00 बजे से)

  • पोर्टल बंद होने का समय: 30 दिसंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)

ये भी पढ़ें...CUET PG 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू, टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

क्या है CTET परीक्षा 

CTET परीक्षा का यह 21वां संस्करण है। यह परीक्षा लगभग एक साल बाद हो रही है। इस कारण आवेदकों की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इस परीक्षा (top education news) को पास करना जरूरी है, अगर आप केंद्रीय सरकारी स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं। यह परीक्षा KVS और NVS जैसे स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के लिए है। CTET परीक्षा पास करने से आपको इन स्कूलों में टीचर बनने का मौका मिलता है।

ये भी पढ़ें...हिंदी के पेपर में ऐसे लिखते हैं टॉपर्स, 12th Board Exam Hindi Tips के लिए जानें इनके सीक्रेट

आवेदन प्रक्रिया अधूरी रहने के कारण  

आंकड़े बताते हैं कि 17 और 18 दिसंबर को करीब 7.6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया। लेकिन सर्वर पर ज्यादा लोड होने के कारण कई उम्मीदवारों का भुगतान अटक गया। कुछ उम्मीदवारों के दस्तावेज भी अपलोड नहीं हो सके। इसी वजह से CBSE CTET 2026 Apply Online प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...MP Board Exam Tips : इंग्लिश में लाने हैं पूरे मार्क्स, टॉपर की कॉपी देगी लिखने का आईडिया

CTET परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन 

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले https://ctet.nic.in/ पर लॉग इन करें।

  2. लॉगिन क्रेडेंशियल: अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।

  3. जानकारी भरें: जो भी जानकारी (जैसे फोटो, सिग्नेचर या एजुकेशन डिटेल्स) अधूरी है, उसे पूरा करें।

  4. शुल्क भुगतान (Fee Payment): यदि फीस जमा नहीं हुई है, तो ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।

  5. कन्फर्मेशन पेज: अंत में सफलता पूर्वक सबमिशन के बाद कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट जरूर लें।

ये भी पढ़ें...क्या वाकई घड़ी के ये चार अंक बदल सकते हैं आपकी सोई हुई किस्मत?

Education news cbse ctet top education news CTET ctet exam ctet exam 2026
Advertisment