CUET PG 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू, टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 14 दिसंबर 2025 से CUET PG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। फॉर्म भरने और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2026 है। यह नेशनल लेवल का कंप्यूटर टेस्ट (मार्च 2026 में) 157 विषयों के लिए होगा।

author-image
thesootr
New Update
URL: cuet-pg-2026-registration-date-syllabus-nta-exam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लाखों छात्र पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने का इंतजार कर रहे थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने CUET PG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। अगर आप ग्रेजुएशन के बाद PG कोर्स करना चाहते हैं तो आप भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

आप exams.nta.nic.in/cuet-pg या nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

CUET PG 2026 की महत्वपूर्ण तारीखें 

NTA के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CUET PG 2026 फॉर्म भरने और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2026 तय की गई है। अगर फॉर्म भरते समय आपसे कोई गलती हो जाती है, तो NTA करेक्शन का मौका देगा। करेक्शन विंडो 18 से 20 जनवरी 2026 तक (रात 11:50 बजे तक) खुली रहेगी। आप इस दौरान अपने फॉर्म में करेक्शन करा सकते हैं। यह नेशनल लेवल की परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए: JEE-NEET in 11th Class: एजुकेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव, 11वीं में होंगी JEE, NEET, CUET एंट्रेंस एग्जाम

CUET PG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

👉 14 दिसंबर 2025 से CUET PG 2026 के फॉर्म भरना शुरु हो गया है।

👉 CUET PG 2026 के लिए फॉर्म भरने और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2026 है।

👉 यह परीक्षा मार्च 2026 में कंप्यूटर पर 157 विषयों के लिए होगी।

👉 फीस कैटेगरी के हिसाब से 1 हजार से 1400 रुपए तक है, और एक्स्ट्रा पेपर के लिए 600 लगेंगे।

👉 इस पेपर को पास करने के बाद देश की अच्छी यूनिवर्सिटी एडमिशन मिल जाएगा।

फार्म फीस और एग्जाम सेंटर

CUET PG 2026 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। यह टेस्ट कुल 157 सब्जेक्ट के लिए आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भारत के 292 शहरों और भारत के बाहर 16 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा फीस कैटेगरी और चुने हुए पेपरों की संख्या के आधार पर इस प्रकार होगी।

  • जनरल कैटेगरी के लिए दो पेपर्स की फीस 1400 रुपए है।
  • OBC/EWS के लिए यह 1200 रुपए है।
  • SC/ST/थर्ड जेंडर कैंडिडेट्स के लिए फीस 1100 रुपए रखी गई है।
  • PwBD कैंडिडेट्स के लिए 1000 रुपए फीस है।
  • अतिरिक्त पेपर चुनने पर हर कैटेगरी को (इंटरनेशनल को छोड़कर) 600 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे।

ये खबर भी पढ़िए: India Education Hub : भारत के इस शहर में कितनी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज हैं

फार्म भरने की प्रोसेस

पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए फार्म भरना बहुत आसान है।

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर CUET (PG) पर क्लिक करें।
  • Registration for CUET (PG)-2026 लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और फॉर्म में सभी जानकारियों को ध्यान से भरें।
  • सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें और अपनी कैटेगरी के हिसाब से एप्लिकेशन फीस का पेमेंट करें।
  • फॉर्म को सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालना न भूलें।

ये खबर भी पढ़िए: CG B.Ed-D.El.Ed Admission 2025: आज से शुरू होगी फाइनल काउंसलिंग, 2000 सीटों पर होगा एडमिशन

ये खबर भी पढ़िए: India Education Hub : भारत के इस शहर में कितनी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज हैं

अच्छे कॉलेज में एडमिशन का मौका

यह परीक्षा क्वालिफाई करने वाले post graduate उम्मीदवारों को 2026-27 शैक्षणिक सत्र के लिए देश की टॉप सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। Education news | एजुकेशन न्यूज 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी Education news एजुकेशन न्यूज National Testing Agency education NTA एजुकेशन post graduate cuet pg
Advertisment