India Education Hub : भारत के इस शहर में कितनी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज हैं

भारत में ज्ञान और शिक्षा का सबसे बड़ा गढ़ वाराणसी है। इस शहर को विद्या की राजधानी कहते हैं। यहां BHU समेत 5 बड़ी यूनिवर्सिटीज और 200 से ज्यादा कॉलेज हैं। आइए जानते हैं वाराणसी क्यों है शिक्षा का पावरहाउस।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
bhu
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Education news: भारत के राज्यों में कई कॉलेज और यूनिवर्सिटीज हैं। पर क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा शहर भी है, जिसे 'विद्या की राजधानी' कहा जाता है।

यह शहर कोई और नहीं बल्कि यूपी का वाराणसी है। यहां हर गली में एक नया विषय सीखने को मिलता है। हर मोड़ पर एक नया सपना साकार होता है। हर कोने में पढ़ाई की बातें ही चलती रहती हैं।

5 बड़ी यूनिवर्सिटीज और 200 से ज्यादा कॉलेज

वाराणसी में 5 बड़ी यूनिवर्सिटीज हैं। साथ ही 200 से ज्यादा कॉलेज भी हैं। यहां शिक्षा का एक शानदार माहौल मिलता है। वाराणसी सिर्फ धार्मिक नगरी नहीं रही है। यह हर 16 विद्याओं का प्रमुख केंद्र भी माना जाता है।

इसीलिए देश के कोने-कोने से छात्र पढ़ने यहां आते हैं। कई विदेशी छात्र भी यहां शिक्षा लेते हैं। यहां ज्ञान और संस्कृति साथ-साथ चलते हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

नीतीश कुमार के बख्तियारपुर से नहीं, बिहार के इस जिले ने दिए सबसे ज्यादा CM, जानें नाम

छात्रों के लिए जरूरी खबर, CBSE 2026 Practical Exam Guidelines जारी, जानें क्या होंगे बदलाव

भारत में कितनी यूनिवर्सिटीज हैं?

वाराणसी की अहमियत समझने के लिए यह जानना जरूरी है।

UGC की मार्च 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में 1 हजार 78 यूनिवर्सिटीज हैं। इसमें 464 स्टेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

128 डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी भी इसमें हैं। 54 सेंट्रल यूनिवर्सिटी और 432 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हैं। सबसे ज्यादा 43 यूनिवर्सिटीज कर्नाटक में हैं। शहरों की बात करें तो वाराणसी India Education Hub है।

वाराणसी की 5 प्रमुख यूनिवर्सिटीज कौन-कौन सी हैं?

1. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU):

यह देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में गिनी जाती है। BHU की अपनी एक अलग पहचान है। इसका विशाल कैंपस दुनिया भर में मशहूर है। यहां के कोर्स में बहुत डाइवर्सिटी देखने को मिलती है। यहां आर्ट्स, साइंस, मेडिकल और इंजीनियरिंग सब पढ़ाया जाता है। 

इतना ही मैनेजमेंट तक के विषय यहां उपलब्ध हैं। यहां तक कि विदेशी छात्र भी यहां पढ़ाई के लिए आते हैं। BHU की स्थापना 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी। 

Banaras Hindu University : Entrance Exam

2. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ:

काशी विद्यापीठ उत्तर प्रदेश की एक बड़ी स्टेट यूनिवर्सिटी है। लाल बहादुर शास्त्री और बाबू सम्पूर्णानंद जैसे नेता यहीं से पढ़े हैं। इस यूनिवर्सिटी से करीब 400 कॉलेज जुड़े हुए हैं। यहां हजारों छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

Mahatma Gandhi kashi vidyapith : तीन मेडिकल कालेजों के बीएएमएस कोर्स की  परीक्षा का इंतजार - Mahatma Gandhi kashi vidyapith Waiting for BAMS course  examination of three medical colleges

3. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय:

यह यूनिवर्सिटी संस्कृत शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र है। यहां संस्कृत, ज्योतिष और वेद की पढ़ाई होती है। भारतीय दर्शन को भी यहां गहराई से पढ़ाया जाता है। विदेशी भाषाओं के डिप्लोमा कोर्स भी यहां उपलब्ध हैं। पीएचडी तक की पढ़ाई यहां कराई जाती है।

भारतीय ज्ञान और परंपरा आधारित शास्त्र के 37 कलाओं पर शोध करेगा संपूर्णानंद  संस्कृत विश्वविद्यालय - Sampurnanand Sanskrit Vishwavidyalaya will conduct  research on 37 arts of ...

4. केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान:

यह यूनिवर्सिटी वाराणसी के सारनाथ में स्थित है। यह तिब्बती और बौद्ध अध्ययन के लिए फेमस है। यह भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से चलाई जाती है। यहां तिब्बती संस्कृति और भारतीय परंपरा का अध्ययन होता है।

5. अल-जामिया-तुस-सलाफिया:

यह वाराणसी की सबसे बड़ी इस्लामी यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना 1967 में की गई थी। यह धार्मिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देती है। इसका उद्देश्य समाज में ज्ञान और नैतिकता फैलाना है।

Al Jamia Tus Salafiah in Ashfaq Nagar,Varanasi - Best Universities near me  in Varanasi - Justdial

वाराणसी में 200 से ज्यादा कॉलेज भी हैं

वाराणसी सिर्फ यूनिवर्सिटीज तक सीमित नहीं है। यहां के 200 से ज्यादा कॉलेज छात्रों को मौका देते हैं। ये कॉलेज हर विषय में शिक्षा देते हैं। कुछ खास कॉलेज में आर्य महिला महाविद्यालय है। डीएवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज भी बहुत मशहूर है। हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज भी यहां का एक प्रमुख संस्थान है।

ये खबरें भी पढ़ें...

CBSE Board Exam 2026 डेट शीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होगी 10th-12th की परीक्षा

बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर

Education news education वाराणसी UGC BHU बनारस हिंदू विश्वविद्यालय India Education Hub
Advertisment