Anjali Dwivedi
मैं अंजली द्विवेदी, रीवा, मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। तीन साल से जमीनी पत्रकारिता और खोजी कहानियों पर काम कर रही हूं। मैं ज्यादातर हिंदी भाषा में कहानियों को आकर्षक अंदाज में बुनती हूं। खबरों की दौड़ के बाद, कॉफी और नई जगहों की सैर मेरा पसंदीदा ठिकाना है।