बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 600 पदों पर भर्ती, आज से आवेदन शुरू

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 600 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार 25 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
bank-of-maharashtra-apprentice-recruitment-2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने अप्रेंटिस के 600 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://bankofmaharashtra.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम एक साल की अवधि के लिए होगा।

जरूरी तारीख

  • आवेदन करने की शुरूआत: 15 जनवरी 2026 

  • फीस जमा करने और आवेदन की लास्ट डेट: 25 जनवरी

अप्रेंटिस भर्ती डिटेल्स (पद विवरण)

श्रेणी (Category)पदों की संख्या
जनरल (UR)302
ओबीसी (OBC)133
एससी (SC)69
ईडब्ल्यूएस (EWS)50
एसटी (ST)46
कुल पद600

योग्यता और आयु सीमा

1. शैक्षणिक योग्यता:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है।

  • उम्मीदवार को संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए (इसे 10वीं या 12वीं की मार्कशीट से सर्टिफाइड करना होगा)।

2. आयु सीमा (Age Limit):

  • कम से कम: 20 साल

  • अधिकतम: 28 साल

आरक्षण के अनुसार छूट:

    • एससी/एसटी: 5 साल की छूट

    • ओबीसी: 3 साल की छूट

    • दिव्यांग (PwBD): 10 से 15 साल की छूट

आवेदन शुल्क और स्टाइपेंड

  • फीस (GST सहित):

    • जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी: 150 रुपए

    • एससी, एसटी: 100 रुपए

  • स्टाइपेंड (वेतन):

    • 12,300 रुपए प्रति माह।

    • इसके अतिरिक्त सरकारी नियमानुसार अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से तीन चरणों पर आधारित होगी:

  1. मेरिट लिस्ट (शैक्षणिक अंकों के आधार पर)

  2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

  3. मेडिकल परीक्षण (Medical Exam)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आवेदन कैसे करें?

  1. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  2. होम पेज पर दिए गए Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करें।

  3. अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

  4. निर्धारित साइज में अपने साइन और फोटोग्राफ अपलोड करें।

  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।

  6. भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नौकरी पाने यह एक सुनहरा अवसर है। आवेदन आज से शुरू हो गया है उम्मीदवार जल्दी अप्लाई करें। 

जॉब से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

UPSSSC Recruitment: 7000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

RBI में सरकारी नौकरी, 10वीं पास ऐसे करें आवेदन

प्रसार भारती में नौकरी, एमबीए स्टूडेंट्स करें आवेदन, देखें प्रोसेस

Bihar SDRF Bharti 2026: 10वीं पास के लिए 118 पदों पर मौका, करें आवेदन

Bank Of Maharashtra बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिस बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नौकरी अप्रेंटिस भर्ती
Advertisment