RBI में सरकारी नौकरी, 10वीं पास ऐसे करें आवेदन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10वीं पास के लिए ऑफिस अटेंडेंट की 572 वैकेंसी निकाली हैं। 4 फरवरी तक आवेदन करें और 46 हजार 029 तक की शुरुआती सैलरी पाएं।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
rbi-office-attendant-recruitment-2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • आरबीआई ने ऑफिस अटेंडेंट के 572 पदों पर भर्ती निकाली है।

  • केवल 10वीं पास और अंडरग्रेजुएट उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 है।

  • शुरुआती ग्रॉस सैलरी लगभग 46 हजार 029 प्रति माह होगी।

  • चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लोकल भाषा टेस्ट के आधार पर होगा।

News In Detail

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के कई राज्यों में ऑफिस अटेंडेंट के 572 खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन मौका है।

जरूरी तारीखें 

  • आवेदन शुरू: 15 जनवरी 2026

  • आवेदन की लास्ट डेट: 04 फरवरी 2026

  • फीस भरने की लास्ट डेट: 04 फरवरी 2026

  • परीक्षा की तारीख (Tentative): 28 फरवरी से 01 मार्च 2026 के बीच

वैकेसी डिटेल्स  

कुल 572 पदों को श्रेणियों के आधार पर इस प्रकार बांटा गया है-

  • अनारक्षित (General): 291 पद

  • ओबीसी (OBC): 83 पद

  • एससी (SC): 89 पद

  • एसटी (ST): 58 पद

  • ईडब्ल्यूएस (EWS): 51 पद

योग्यता और आयु सीमा 

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है।

  • विशेष शर्त: 1 जनवरी 2026 तक उम्मीदवार अंडरग्रेजुएट होना चाहिए। ध्यान दें कि ग्रेजुएट या उससे अधिक शिक्षा वाले उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र नहीं हैं।

  • आयु सीमा: 18 से 25 साल (जन्म 02/02/1996 से पहले और 01/02/2003 के बाद न हुआ हो)।

  • छूट: एससी/एसटी वर्ग को 5 साल और ओबीसी वर्ग को 3 साल की अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

RBI ऑफिस अटेंडेंट शहरवार वैकेंसी

शहर (City)पदों की संख्या (No. of Posts)
कानपुर एवं लखनऊ125
कोलकाता90
नई दिल्ली61
गुवाहाटी52
जयपुर42
पटना37
भुवनेश्वर36
हैदराबाद36
मुंबई33
अहमदाबाद29
बेंगलुरु16
चेन्नई09
भोपाल04
चंडीगढ़02
कुल पद572

RBI ऑफिस अटेंडेंट की सैलरी 

चयनित उम्मीदवारों का शुरुआती सैलरी 24 हजार 250 होगा। सभी भत्तों को मिलाकर मासिक सकल वेतन (Gross Pay) लगभग 46 हजार 029 प्रति माह बनेगा। जो उम्मीदवार बैंक आवास का लाभ नहीं लेंगे, उन्हें 15% अतिरिक्त हाउस रेंट अलाउंस (HRA) दिया जाएगा।

RBI ऑफिस अटेंडेंट में सिलेक्शन प्रोसेस

  • ऑनलाइन परीक्षा: इसमें रीजनिंग, जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और न्यूमेरिकल एबिलिटी से 30-30 क्वेशचन (कुल 120 अंक) पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी।

  • क्षेत्रीय भाषा टेस्ट (LPT): ऑनलाइन परीक्षा पास करने वालों को संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा के टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 450

  • एससी, एसटी, दिव्यांग: 50

कैसे करें आवेदन?

योग्य उम्मीदवार  भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी के लिए RBI की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

ये खबरें भी पढ़ें....

प्रसार भारती में नौकरी, एमबीए स्टूडेंट्स करें आवेदन, देखें प्रोसेस

Bihar SDRF Bharti 2026: 10वीं पास के लिए 118 पदों पर मौका, करें आवेदन

प्रसार भारती में नौकरी, एमबीए स्टूडेंट्स करें आवेदन, देखें प्रोसेस

भोपाल में सरकारी नौकरी, ICAR-CIAE में निकली वैकेंसी, करें आवेदन

RBI आरबीआई भारतीय रिजर्व बैंक सरकारी नौकरी भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी
Advertisment