प्रसार भारती में नौकरी, एमबीए स्टूडेंट्स करें आवेदन, देखें प्रोसेस

Prasar Bharati Recruitment 2026: रायपुर, भोपाल और मुंबई समेत कई शहरों में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली भर्ती। 21 जनवरी तक करें अप्लाई।

author-image
Manya Jain
New Update
prasar bharati vacancy marketing executive 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सरकारी नौकरी: प्रसार भारती ने कई शहरों में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए रायपुर, जलंधर, पटना, मुंबई, भोपाल, रांची और अन्य शहरों के दूरदर्शन केंद्र (job in prasar bharti), आकाशवाणी और कमर्शियल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (CBS) में आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार 21 जनवरी तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। जिसमें कई प्रमुख शहरों में काम करने का मौका मिलेगा।

प्रसार भारती वैकेंसी: जरूरी योग्यता?

प्रसार भारती में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की नौकरी के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए (MBA) या एमबीए मार्केटिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट या मार्केटिंग में भी डिग्री मान्य होगी। उम्मीदवार (govt jobs 2026) के पास कम से कम एक साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास मीडिया संगठनों में डायरेक्ट सेलिंग का अनुभव हो।

Gujarat Police Vacancy में पुलिस ऑफिसर बनने का चांस, जानें प्रोसेस

प्रसार भारती वैकेंसी: आयु सीमा 

आयु सीमा 35 साल तक तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना भर्ती के नोटिफिकेशन की तारीख तक की जाएगी।

पोस्टिंग की शर्तें

  1. नौकरी पूरी तरह संविदात्मक (Contractual) आधार पर होगी। इस दौरान किसी भी प्रकार के स्थायी नौकरी या नियमितीकरण का दावा नहीं किया जाएगा।

  2. नियुक्त व्यक्ति को पूर्णकालिक (full-time) रूप से काम करना अनिवार्य होगा।

  3. इस दौरान कोई भी व्यक्ति किसी अन्य नौकरी नहीं कर सकेगा।

  4. संविदात्मक (Contractual) कर्मचारी से उनके मुख्य काम के अलावा अन्य काम भी करवाए जा सकते हैं।

  5. नियुक्ति की अवधि शुरू में दो साल होगी, इसमें एनुअल वैल्यूएशन होगा। बाद में प्रदर्शन और संगठन की जरूरत के हिसाब से इसे बढ़ाया जा सकता है।

  6. इस दौरान किसी भी पक्ष द्वारा एक महीने का नोटिस या फिर एक महीने की सैलरी देकर नियुक्ति को समाप्त भी किया जा सकता है।

  7. प्रसार भारती को चयन प्रक्रिया (परीक्षा/इंटरव्यू) आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित है, इस दौरान किसी भी तरीके का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

  8. सिलेक्टेड उम्मीदवार की सैलरी, अनुभव और क्षमता के आधार पर तय किया जाएगा।

Kamdhenu University Vacancy में प्रोफेसर बनने का मौका, जानें डिटेल

कितनी मिलेगी सैलरी?

  • चैन्नई, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता में सिलेक्टेड (sarkari naukri) उम्मीदवारों को 35 हजार से 50 हजार रुपए प्रति माह (नेगोशिएबल) मिलेगा।

  • वहीं, अन्य शहरों के सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 35 हजार से 42 हजार रुपए तक हर महीने सैलरी मिलेगी।

छत्तीसगढ़ में 337 पदों पर भर्ती, 13 जनवरी को लगेगा प्लेसमेंट कैंप

पदों की जानकारी

सीबीएस/डीडीके/आकाशवाणीकुल पद
डीडीके भुवनेश्वर1
डीडीके विजयवाड़ा1
डीडीके चेन्नई1
डीडीके तिरुवनंतपुरम1
डीडीके रायपुर1
डीडीके जालंधर1
डीडीके रांची1
आकाशवाणी कोडाइकनाल1
सीबीएस कटक1
सीबीएस पटना1
सीबीएस हैदराबाद1
सीबीएस मुंबई1
सीबीएस भोपाल1
सीबीएस कोलकाता1

कैसे करें आवेदन

  1. ऑफिशियल वेबसाइट avedan.prasarbharati.org पर जाएं।

  2. Marketing Executive at various CBS/DDK/Akashvani के नीचे Apply Now पर क्लिक करें।

  3. इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा। अगर आप नए उपयोगकर्ता हैं तो Register New User पर क्लिक कर रजिस्टर करें।

  4. रजिस्ट्रेशन के दौरान इस्तेमाल किए गए नंबर और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड भरें और लॉगिन करें।

  5. लॉगिन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा, अब इसमें मांगी गई जानकारी को भर दें।

  6. सभी जानकारियां भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।

MP Election Office Bharti, बिना परीक्षा सिलेक्शन, सैलरी 60 हजार

सरकारी नौकरी job in prasar bharti sarkari naukri jobs 2026 govt jobs 2026
Advertisment