छत्तीसगढ़ में 337 पदों पर भर्ती, 13 जनवरी को लगेगा प्लेसमेंट कैंप

छत्तीसगढ़ में 13 जनवरी 2026 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें 337 पदों पर भर्ती होगी और चयनित अभ्यर्थियों को 15 से 40 हजार रुपये तक वेतन मिलेगा।

author-image
Harrison Masih
एडिट
New Update
durg-placement-camp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG job news: छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर सामने आया है। 337 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को दुर्ग जिले में आयोजित होगा, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को 15 हजार से 40 हजार रूपए तक मासिक वेतन मिलेगा।

यह प्लेसमेंट कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, मालवीय नगर चौक, दुर्ग में सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... CG placement camp: महिलाओं के लिए 300 पदों पर निकली भर्ती, प्लेसमेंट कैंप के लिए कर लें तैयारी

इन पदों पर होगी भर्ती

दुर्ग प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के तीन नियोजकों द्वारा निम्न पदों पर भर्ती की जाएगी—

  • रिलेशनशिप मैनेजर – 12 पद
  • इलेक्ट्रीशियन – 200 पद
  • फील्ड ऑफिसर – 25 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (ट्रेनी) – 20 पद
  • डिप्टी एडवाइजर – 20 पद
  • सेल्स ऑफिसर – 20 पद
  • कलेक्शन ऑफिसर – 20 पद
  • रिलेशनशिप ऑफिसर – 20 पद

कुल पद – 337

ये खबर भी पढ़ें... CG Job Fair: छत्तीसगढ़ में 3 दिवसीय प्लेसमेंट कैंप; युवाओं के लिए 200 से ज्यादा पदों पर नौकरी का मौका

वेतन और शैक्षणिक योग्यता

  • वेतन: ₹15,000 से ₹40,000 प्रतिमाह
  • योग्यता: 10वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा एवं किसी भी विषय में स्नातक

योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इस प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं।

कहां मिलेगी पूरी जानकारी?

भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी निम्न माध्यमों से प्राप्त की जा सकती है-

  • erogjar.cg.gov.in
  • Chhattisgarh Rozgar App

जिला रोजगार कार्यालय का सूचना पटल

ये खबर भी पढ़ें... Durg placement camp: 1022 पदों पर होने वाली है भर्ती,प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,जल्दी कर लें तैयारी

कौन-कौन से दस्तावेज लाना अनिवार्य?

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इच्छुक अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट कैंप में निम्न दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा—

शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र एवं अंकसूची

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर आईडी / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / राशन कार्ड)
  • रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र
  • छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

ये खबर भी पढ़ें... CGPSC Job News: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में भर्ती शुरू,जानें पूरी प्रक्रिया...

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह प्लेसमेंट कैंप सरकारी मार्गदर्शन में निजी क्षेत्र में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ कैंप में पहुंच सकते हैं।

job news Durg placement camp प्लेसमेंट कैंप CG job news CG placement camp CG Job Fair दुर्ग प्लेसमेंट कैंप
Advertisment