/sootr/media/media_files/2026/01/16/hpsc-veterinary-officer-recruitment-notification-2026-01-16-17-21-33.jpg)
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer) के 162 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से 19 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन और शुल्क जमा करने की लास्ट डेट भी 19 फरवरी निर्धारित की गई है।
कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स
| कैटेगरी का नाम | पदों की संख्या |
| सामान्य (General) | 46 |
| बीसी-ए (BC-A) | 46 (29 बैकलॉग + 17) |
| डीएससी (DSC) | 21 (5 बैकलॉग + 16) |
| ओएससी (OSC) | 21 (4 बैकलॉग + 17) |
| ईडब्ल्यूएस (EWS) | 16 |
| बीसी-बी (BC-B) | 12 (2 बैकलॉग + 10) |
| कुल पदों की संख्या | 162 |
HPSC में आवेदन के लिए योग्यता और आयु सीमा
1. शैक्षणिक योग्यता:
पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन (Veterinary Science & Animal Husbandry) में ग्रेजुएशन की डिग्री।
भारतीय या राज्य पशु चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन जरूरी।
प्रायोरिटी: संबंधित क्षेत्रों (जैसे एनिमल जेनेटिक्स, ब्रीडिंग, फिजियोलॉजी आदि) में PhD या मास्टर डिग्री धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
2. आयु सीमा:
कम से कम: 22 साल
अधिकतम: 42 साल
(हरियाणा सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी की जाएगी।
सैलरी और एप्लीकेशन फीस
सैलरी:
53,100 रुपए से 1 लाख 67 हजार 800 प्रति माह
इसके साथ ही अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
एप्लीकेशन फीस:
पुरुष (सामान्य और अन्य राज्य): 1000 रुपए
महिला (सामान्य और अन्य राज्य): 250 रुपए
एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईडब्ल्यूएस (केवल हरियाणा): 250 रुपए
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का सिलेक्शन कई चरणों के माध्यम से किया जाएगा:
स्क्रीनिंग टेस्ट (यदि आवश्यक हो)
साक्षात्कार (Interview)
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
मेडिकल परीक्षण
HPSC की आवेदन प्रक्रिया
HPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://hpsc.gov.in/hi-in/ पर जाएं।
होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
निर्धारित प्रारूप (Prescribed Format) में फोटो, सिग्नेचर और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर सुरक्षित रखें।
जॉब से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें....
RBI में सरकारी नौकरी, 10वीं पास ऐसे करें आवेदन
प्रसार भारती में नौकरी, एमबीए स्टूडेंट्स करें आवेदन, देखें प्रोसेस
Bihar SDRF Bharti 2026: 10वीं पास के लिए 118 पदों पर मौका, करें आवेदन
sarkari naukari: प्रसार भारती में नौकरी, एमबीए स्टूडेंट्स करें आवेदन, देखें प्रोसेस
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us