भोजशाला विवाद: दिग्विजय सिंह ने ASI आदेश लागू करने की अपील

भोजशाला विवाद को लेकर दिग्विजय सिंह ने ASI के आदेशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी और जुमे की नमाज के समय को लेकर विवाद बढ़ना दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
bhojshala-dispute-digvijay-singh-appeals-asi-order
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • दिग्विजय सिंह ने ASI के आदेशों का पालन करने की अपील की।
  • बसंत पंचमी और जुमे की नमाज के समय को लेकर विवाद बढ़ रहा है।
  • सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, जुमे की नमाज पर रोक की मांग की जा रही है।
  • ASI ने पहले से तय समय का पालन किया, ताकि विवाद न हो।
  • दिग्विजय सिंह ने सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

News In Detail

MP News. मध्य प्रदेश में भोजशाला परिसर को लेकर विवाद अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस साल बसंत पंचमी और शुक्रवार 23 जनवरी को पड़ रहे हैं, जिससे विवाद और बढ़ गया है। इस पर ASI (Archaeological Survey of India) ने जुमे की नमाज के लिए खास समय तय किया है। इसके साथ ही ASI ने राज्य सरकार से सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है।

सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला

यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है। एक हिंदू संगठन की तरफ से वकील विष्णु शंकर जैन ने याचिका दायर की है और जुमे की नमाज पर रोक लगाने की मांग की है। इसी बीच, 22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अहम सुनवाई से पहले राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं।

दिग्विजय सिंह की सख्त अपील

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले पर राज्य सरकार और प्रशासन से ASI द्वारा पहले जारी किए गए आदेशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि इससे पहले भी ऐसे मौके आए हैं जब बसंत पंचमी और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ी थीं। उस समय केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार, धार जिला प्रशासन ने दोनों समुदायों से बातचीत करके शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की थी।

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि ASI ने 2003, 2013 और 2016 में अपने आदेशों में यह व्यवस्था साफ तौर पर बताई थी। इसके अनुसार, जब भी बसंत पंचमी और जुमे की नमाज एक साथ पड़े, तो बसंत पंचमी की पूजा सूर्योदय से दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 3:30 बजे से सूर्यास्त तक होगी। जबकि, दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच का समय शुक्रवार की नमाज के लिए रिजर्व रहेगा।

https://www.facebook.com/share/p/1jmYkKvkeK/

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आम जनता से भी शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश हमेशा शांति और भाईचारे का प्रतीक रहा है, और इसे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

धार की भोजशाला विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें....

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भोजशाला विवाद, वसंत पंचमी पर जुम्मे की नमाज पर रोक लगाने की मांग

23 जनवरी को हाई अलर्ट पर भोजशाला, 8 हजार जवान रहेंगे तैनात, जानें क्यों

बसंत पंचमी पर भोजशाला में अखंड हवन-पूजन की मांग, आखिर क्या है भोजशाला विवाद, जानें

भोजशाला में बसंत पंचमी पर अखंड पूजा का ऐलान, परिसर खाली न करने का संकल्प

सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह Archaeological Survey of India धार की भोजशाला धार की भोजशाला विवाद भोजशाला बसंत पंचमी
Advertisment