भोजशाला में बसंत पंचमी पर अखंड पूजा का ऐलान, परिसर खाली न करने का संकल्प

धार में बसंत पंचमी पर्व को लेकर बसंतोत्सव समिति ने घोषणा की है। 23 जनवरी 2026 को भोजशाला में अखंड पूजा-अर्चना करने का संकल्प लिया गया है। समिति के संरक्षक अशोक जैन ने संघर्ष की बात भी कही।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bhoJSlshala
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. धार में बसंत पंचमी पर्व को लेकर महाराजा भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति ने रविवार को महत्वपूर्ण घोषणा की। समिति ने 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी पर भोजशाला में अखंड पूजा-अर्चना करने और परिसर खाली न करने का संकल्प लिया। यह मुद्दा शुक्रवार होने के कारण चर्चा का केंद्र बना है।

समिति ने अपने कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। उद्घाटन जूना अखाड़ा, संगेश्वर धाम के राष्ट्रीय सचिव रामेश्वर गिरी महाराज ने किया। समिति ने बसंतोत्सव कार्यक्रमों की रूपरेखा और दृढ़ संकल्प की जानकारी दी।

समिति के संरक्षक अशोक जैन ने कहा कि 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी पर भोजशाला में सूर्यास्त से सूर्योदय तक अखंड पूजा-अर्चना की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि संघर्ष करना पड़ा, तो समिति पीछे नहीं हटेगी।

धार भोजशाला ताला खुलने के 22 साल आज: अब पूर्ण अधिकार के लिए हिंदू समाज का सत्याग्रह

मध्यप्रदेश: वसंत पंचमी पर धार की भोजशाला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, वाग्देवी का आशीर्वाद

भोजशाला को खाली नहीं किया जाएगा

जैन ने कहा कि उस दिन भोजशाला को खाली नहीं किया जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी भोजशाला खाली नहीं की गई थी। इस बार भी ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। समिति का अनुमान है कि आयोजन में हजारों लोग शामिल होंगे।

इस बार बसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ रही है। शुक्रवार को मुस्लिम समाज जुमे की नमाज अदा करता है। इसलिए समिति अपने निर्णय पर अडिग है।

पुरातत्व विभाग ने भोजशाला में मंगलवार को पूजा-अर्चना की अनुमति दी है। शुक्रवार को मुस्लिम समाज को नमाज अदा करने की अनुमति है। 23 जनवरी 2026 को यह विषय चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

वसंत पंचमी पर भोजशाला में याद आई वाग्देवी, पूर्व सीएम चौहान ने किया था वादा लंदन से लाएंगे

भोजशाला मंदिर-मस्जिद विवाद में अब CJI की पीठ करेगी सुनवाई

अखंड पूजा-अर्चना

समिति के अनुसार, 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी पर bhojashaala में सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड पूजा-अर्चना की जाएगी। सुबह 7 बजे मां वागदेवी की शोभायात्रा लालबाग से निकाली जाएगी। पूरे दिन यज्ञ-हवन और आरती का आयोजन होगा।

24 जनवरी 2026 को दोपहर 2:30 बजे मातृशक्ति सम्मेलन होगा। इस दौरान मातृशक्ति भोजशाला में पूजन, आरती और हवन करेगी। कार्यक्रम में भारती दीदी कुशवाह मुख्य अतिथि होंगी। इसी दिन रात 8 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।

मध्यप्रदेश धार की भोजशाला पुरातत्व विभाग भोजशाला बसंत पंचमी जुमे की नमाज
Advertisment