CBSE Board Exam 2026 Time Table जारी, 17 फरवरी से 10वीं और 12वीं की परीक्षा होंगी शुरू

CBSE 10th & 12th Board Exam 2026 की डेट शीट जारी कर दी है। एग्जाम 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगे। इस बार परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले डेट शीट आई है। जानें तैयारी की पूरी स्ट्रेटजी और जरूरी बातें।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
CBSE BOARD EXAM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CBSE स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी और जरूरी खबर है। CBSE (Central Board of Secondary Education) ने आखिरकार क्लास 10th-12th board exam 2026 की फाइनल डेट शीट जारी कर दी है। इस बार बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए, एग्जाम शुरू होने से लगभग 110 दिन पहले ही डेट शीट रिलीज कर दी है।

CBSE Board Exam 2026 की शुरुआत 17 फरवरी 2026 से होने जा रही है। इससे पहले बोर्ड ने 24 सितंबर 2025 को एक टेंटेटिव डेट शीट भी जारी की थी। 

क्यों इतनी जल्दी आई डेट शीट?

CBSE ने बताया है कि डेट शीट जल्दी जारी करने के कई बड़े फायदे हैं:

टेंशन फ्री तैयारी: स्टूडेंट्स को एग्जाम की तैयारी के लिए काफी ज्यादा समय मिल जाएगा। इससे एग्जाम की चिंता (anxiety) कम होगी और परफॉरमेंस बेहतर होगी। 
सुफ्फिसिएंट गैप: डेट शीट बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि एक स्टूडेंट द्वारा चुने गए दो मेन सब्जेक्ट्स के बीच अच्छा गैप हो। 

एंट्रेंस एग्ज़ाम का ध्यान: 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए, बोर्ड परीक्षाएं JEE Main जैसी एंट्रेंस एग्जाम्स से काफी पहले खत्म करने की कोशिश की गई है। इससे आपको बोर्ड और एंट्रेंस दोनों एग्जाम की तैयारी मैनेज करने में मदद मिलेगी। 

टीचर्स को आराम: इवैल्यूएशन के दौरान टीचर्स को अपने स्कूल से ज्यादा दिनों तक दूर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे नॉन-बोर्ड क्लासेज की पढ़ाई डिस्टर्ब नहीं होगी।

ये खबरें भी पढ़ें...

NEP 2020 में बड़ा बदलाव: अब 22 भाषाओं में होगी पढ़ाई, NCERT और IIT मद्रास लेंगे AI का सहारा

RRB JE Notification 2025 जारी, 2500 से ज्यादा पोस्ट पर होगी भर्ती, 35 हजार तक मिलेगी सैलरी

JEE Main-CBSE क्लैश नहीं होगा

अगर आप 11वीं के स्टूडेंट हैं और JEE Mains की तैयारी कर रहे हैं, तो यह पॉइंट आपके लिए बहुत जरूरी है। CBSE ने NTA (National Testing Agency) के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि JEE Main और CBSE एग्जाम की डेट्स क्लैश न हों। 

इसके लिए, JEE Main एप्लीकेशन फॉर्म में कक्षा 11 की रजिस्ट्रेशन नंबर भरना जरूरी होगा। सभी स्कूल अपने 11वीं के स्टूडेंट्स को उनकी रजिस्ट्रेशन नंबर जरूर उपलब्ध कराएं। 

CBSE की परीक्षा का समय

दोनों ही क्लास 10th-12th cbse board एग्जाम की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे (IST) से शुरू होंगी। 

पूरी डेट शीट कहां देखें?

आप पूरी डेट शीट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 

अब जब time table आ चुका है, तो टाइम बेकार न करें। अपनी तैयारी की प्लानिंग शुरू करें और 17 फरवरी के लिए कमर कस लें।

FAQ

CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 कब शुरू होगी?
CBSE बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।
परीक्षा का समय क्या रहेगा?
परीक्षा सुबह 10:30 बजे (IST) से शुरू होगी।
क्या 10वीं के लिए दो बोर्ड परीक्षा होंगी?
हां, NEP-2020 की सिफारिशों के अनुसार, CBSE 2026 में कक्षा 10वीं के लिए दो बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा

ये खबरें भी पढ़ें...

JEE Mains 2026 के रजिस्ट्रेशन जल्द होगें शुरु, ये रही जरूरी प्रोसेस, जानिए कब से है एग्जाम

LIC AAO/AE Mains Exam 8 नवंबर से शुरु, यहां जानें परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी

time table 10th-12th cbse board CBSE Board 10th-12th board exam Central Board of Secondary Education NTA cbse
Advertisment