RRB JE Notification 2025 जारी, 2500 से ज्यादा पोस्ट पर होगी भर्ती, 35 हजार तक मिलेगी सैलरी

RRB JE भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी। सिर्फ 2570 पद, पिछली बार से एक तिहाई कम। एज लिमिट में 3 साल की छूट खत्म, अधिकतम 33 साल। आवेदन 31 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक rrbapply.gov.in पर।

author-image
Anjali Dwivedi
एडिट
New Update
rrb (je)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

JOBS 2025:रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, लेकिन इस बार की वैकेंसी संख्या ने उम्मीदवारों को निराश किया है। इस बार रेलवे ने मात्र 2570 पदों के लिए भर्ती निकाली है।

यह संख्या पिछले साल 2024 में निकली 7951 वैकेंसी की तुलना में एक-तिहाई से भी कम है, जो लाखों इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स (Latest Sarkari Naukri) के लिए बड़ा झटका है। इससे पहले Indian Railway ने 2019 में 14,000 से अधिक पदों पर जेई भर्ती आई थी।

वैकेंसी में भारी कटौती के साथ-साथ, एज लिमिट में दी गई छूट भी समाप्त कर दी गई है। पिछली बार (2024) कोरोना महामारी के कारण भर्ती में देरी हुई थी, जिसके चलते कैंडिडेट्स को ज्यादा से ज्यादा एज लिमिट में तीन साल की छूट मिली थी, जिससे यह 36 साल थी।

रेलवे ने इस बार govt jobs 2025 जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 में अधिकतम एज लिमिट घटाकर 33 साल कर दी गई है।

RRB Job Description

रेलवे भर्ती बोर्ड में निकली 2570 पदों पर भर्ती

भर्ती आर्गेनाइजेशन रेलवे भर्ती बोर्ड
पद का नाम
जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती
कुल पद
 2570
आवेदन की शुरूआत31 अक्टूबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख
30 नवंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइट
rrbapply.gov.in

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
 JE(IT), केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट होनी चाहिए।

रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस
500 रुपए
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी
250 रुपए
पेमेंट मोड
ऑनलाइन

सिलेक्शन प्रोसेस

 

फर्स्ट स्टेज CBT, सेकेंड स्टेज CBT, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल। 

CBT में गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई की निगेटिव मार्किंग होगी। 

CBT1 परीक्षा की समय 90 मिनट और CBT 2 परीक्षा की समय 120 मिनट है।

CBT 1 में 100 क्वेश्चन होंगे और CBT 2 में 150 क्वेश्चन होंगे।

एप्लीकेशन प्रोसेस

रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
RRB में जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 के ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और फिर लॉगिन करें।
आवेदन फॉर्म भरें।
आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
आवेदन फॉर्म जमा करें।

जरूरी लिंक्स

नोटिफिकेशन पीडीएफ
Notification
ऑनलाइन फॉर्म
Apply Online
 ऑफिसियल वेबसाइट  
RRB
 

ये खबरें भी पढ़ें...

सरकारी नौकरी: तीन नए टाइगर रिजर्व के लिए MP के वन विभाग में 1000 नौकरियां

सरकारी नौकरी: 12वीं पास युवाओं के लिए 3050 पदों पर रेलवे में भर्ती, कल से आवेदन शुरु

Amazon Layoffs: AI के चलते 30 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

AIBE 20 Registration 2025: ऑल इंडिया बार एग्जाम में फॉर्म भरने की लास्ट डेट, तुरंत करें अप्लाई

sarkari naukri Latest Sarkari Naukri JOBS 2025 govt jobs 2025 रेलवे भर्ती RAILWAY Indian Railway जूनियर इंजीनियर सरकारी नौकरी रेलवे भर्ती बोर्ड RRB
Advertisment