AIBE 20 Registration 2025: ऑल इंडिया बार एग्जाम में फॉर्म भरने की लास्ट डेट, तुरंत करें अप्लाई

लॉ ग्रेजुएट्स के लिए जरूरी खबर। ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE 20) के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 अक्टूबर यानी कल है। फटाफट BCI की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरें। फीस जमा करने के लिए 29 अक्टूबर तक का टाइम है।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
ALL INDIA BAAR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लॉ की पढ़ाई पूरी कर चुके स्टूडेंट्स, ध्यान दें। अगर आप वकील बनने के लिए सबसे जरूरी एग्जाम, ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE 20), के लिए अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, तो जल्दी कीजिए।

आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 28 अक्टूबर 2025 है। इसके बाद आपको यह मौका नहीं मिलेगा। इसलिए, बिना देरी किए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर अपना फॉर्म भर लें। अच्छी बात यह है कि आप अपनी एप्लीकेशन फीस 29 अक्टूबर 2025 तक जमा कर सकते हैं। 

AIBE के लिए कौन हैं एलिजिबल?

AIBE 20 एग्जाम में शामिल होने के लिए ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

एजुकेशन: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 3 साल LLB या 5 साल LLB (लॉ में ग्रेजुएट) पास होना चाहिए।

जनरल और OBC कैंडिडेट्स के LLB में कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए।

SC/ST कैंडिडेट्स के लिए यह लिमिट 40% है।

एज लिमिट: इस एग्जाम के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है।

AIBE में फटाफट ऐसे करें अप्लाई

आप घर बैठे खुद ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। यहां आसान स्टेप्स दिए गए हैं:

  • वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले allindiabarexamination.com पर जाएं।

  • रजिस्ट्रेशन: होम पेज पर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरकर अपना पंजीकरण करें।

  • लॉगिन और फॉर्म: रजिस्ट्रेशन के बाद 'लॉग इन' (Log In) पर क्लिक करें। अब बाकी की सभी जरूरी जानकारी भरें और फॉर्म को पूरा करें।

  • डॉक्युमेंट्स: अपनी फोटोग्राफ, सिग्नेचर और बाकी जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

  • फीस जमा करें: अपनी कैटेगरी के हिसाब से ऑनलाइन फ़ीस जमा करें।

  • प्रिंटआउट: फॉर्म पूरा होने पर उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास संभाल कर रख लें।

कितनी है आवेदन फीस?

फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड (Online Mode) से किया जा सकता है:

कैटेगरीआवेदन फीस
जनरल, EWS और OBC3560 रुपए
SC और ST2560 रुपए

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का एग्जाम कब होगा?

परीक्षा की तारीख: AIBE 20 एग्जाम देशभर के सेंटर्स पर 30 नवंबर 2025 को होगा।

एडमिट कार्ड: आपके एडमिट कार्ड (Admit Card) 16 नवंबर 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। ध्यान रहे, एडमिट कार्ड सिर्फ़ ऑनलाइन ही मिलेगा, पोस्ट से नहीं भेजा जाएगा।

तो, अगर आप अभी तक चूक गए हैं, तो आज और कल का दिन ही आपके पास है। तुरंत अप्लाई करें और अपने वकील बनने के सपने को पूरा करने की दिशा में अगला कदम बढ़ाएं।

ये खबरें भी पढ़ें...

IBM की मुफ्त AI ट्रेनिंग वाली वर्चुअल इंटर्नशिप 2025 में कैसे करे अप्लाई?

MP सरकार छात्रों को दे रही है 35 लाख तक की विदेश अध्ययन स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाई

10वीं के बाद पढ़ाई का खर्च उठाएगी Post Matric Scholarship, ऐसे करें अप्लाई

बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर

लॉ AIBE 20 बार काउंसिल ऑफ इंडिया LLB ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन
Advertisment