/sootr/media/media_files/2025/10/30/lic-aao-2025-10-30-14-54-12.jpg)
JOBS 2025:LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की तरफ से एक बड़ी खबर है। LIC ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों के प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रीलिम्स पास करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए मेन्स परीक्षा की डेट भी फिक्स हो चुकी है। LIC AAO/AE मेन्स एग्जाम 8 नवंबर 2025 को होगा। अब आपके पास तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं है, इसलिए अपनी स्पीड बढ़ा लीजिए।
कब हुई थी LIC AAO 2025 की परीक्षा?
LIC AAO/AE की यह प्रीलिम्स परीक्षा 3 और 7 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के जरिए LIC कुल 841 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इन 841 पदों में 81 पद असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के, 410 पद असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO स्पेशलिस्ट) के और 350 पद असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO जनरलिस्ट) के हैं।
इस रिजल्ट में कुल 7,760 उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स एग्जाम पास कर लिया है। अब वे मेन्स परीक्षा में शामिल होने के लिए एलिजिबल हैं। इसके साथ ही मेन्स परीक्षा की डेट आ चुकी है।
ये खबरें भी पढ़ें...
LIC AAO Prelims Result 2025 जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड और रिजल्ट
NEP 2020 में बड़ा बदलाव: अब 22 भाषाओं में होगी पढ़ाई, NCERT और IIT मद्रास लेंगे AI का सहारा
LIC AAO/AE मेन्स परीक्षा 2025 का क्या होगा खास पैटर्न?
mains exam दो पार्ट्स में होगी: ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव।
ऑब्जेक्टिव सेक्शन
- इसमें कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे और यह सेक्शन 300 नंबर का होगा। 
- इसे हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय मिलेगा। 
- इस सेक्शन में रीजनिंग एबिलिटी, डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन, जनरल नॉलेज व करेंट अफेयर्स, और इंश्योरेंस व फाइनेंशियल मार्केट अवेयरनेस जैसे सब्जेक्ट्स शामिल होंगे। 
- सबसे अच्छी बात यह है कि इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट
- यह टेस्ट अंग्रेजी भाषा पर आधारित होगा। 
- इसमें आपसे निबंध (Essay) और लेटर राइटिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। 
- यह सेक्शन 25 अंकों का होगा और इसके लिए 30 मिनट का समय मिलेगा। 
- ध्यान दें: यह पेपर सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर का है। मतलब, इसके अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे। 
LIC AAO Prelims Result 2025 का कैसे चेक करें रिजल्ट?
अपना LIC AAO/AE प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं। 
- होम पेज पर आपको Results या Careers सेक्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। 
- अब LIC AAO Result 2025 या AAO/AE Prelims Result लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें। 
- लिंक पर क्लिक करते ही, रिजल्ट की PDF फाइल आपके सामने खुल जाएगी। 
- इस PDF फाइल में, आप अपना नाम या रोल नंबर (Ctrl+F दबाकर) खोज सकते हैं। 
अगर आपका रोल नंबर लिस्ट में है, तो बधाई हो, आप मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट हो गए हैं।
रिजल्ट फाइल को डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
जल्दी करें और अपने मेन्स की तैयारी में जुट जाएं।
FAQ
ये खबरें भी पढ़ें...
RRB JE Notification 2025 जारी, 2500 से ज्यादा पोस्ट पर होगी भर्ती, 35 हजार तक मिलेगी सैलरी
Amazon Layoffs: AI के चलते 30 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
/sootr/media/member_avatars/2025/09/08/2025-09-08t053329749z-untitled-design-2025-09-08-11-03-27.jpg )
 Follow Us
 Follow Us