JEE Mains 2026 के रजिस्ट्रेशन जल्द होगें शुरु, ये रही जरूरी प्रोसेस, जानिए कब से है एग्जाम

JEE Main 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कभी भी शुरू हो सकते हैं। NTA ने एग्जाम डेट्स भी बता दी हैं. यहाँ जानें कौन कर सकता है अप्लाई, पूरी आवेदन प्रक्रिया, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फीस और सब कुछ। मिस न करें ये खबर।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
JEE MAINS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगर आप इंजीनियरिंग (engineering) के बड़े सपने देखते हैं, तो आपके लिए ये बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) 2026 के पहले सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाली है। कभी भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन आ सकता है और आप अपना फॉर्म भर पाएंगे। NTA ने पहले ही कह दिया था कि अक्टूबर से JEE Mains के फॉर्म आने शुरू हो जाएंगे।

जैसे ही रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होगा, ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। याद रखिएगा, फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही भरे जाएंगे, ऑफलाइन कोई एप्लीकेशन एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

JEE Mains Registration 2026 के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?

इस एग्जाम में बैठने के लिए आपको 12वीं क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) सब्जेक्ट्स के साथ पास होना जरूरी है। अगर आप अभी 12वीं क्लास में पढ़ रहे हैं, तो भी आप अप्लाई कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि इस Entrance Exam के लिए कोई एज लिमिट नहीं है। मतलब, अगर आपकी उम्र ज्यादा भी है तो भी आप एग्जाम दे सकते हैं।

एग्जाम डेट्स तो पहले ही आ चुकी हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2026 के दोनों सेशन (सेशन 1 और सेशन 2) की एग्जाम डेट्स पहले ही बता दी हैं।

  • सेशन 1 एग्जाम: 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक होगा।

  • सेशन 2 एग्जाम: 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026 के बीच होगा।

तो अपनी तैयारी का प्लान अभी से बना लीजिए।

ये खबरें भी पढ़ें...

LIC AAO Prelims Result 2025 जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड और रिजल्ट

AIBE 2025: ऑल इंडिया बार एग्जाम में फॉर्म भरने की कल लास्ट डेट, तुरंत करें अप्लाई

एग्जाम में शामिल होने के लिए कैसे करें अप्लाई?

JEE Mains 2026 सेशन 1 का एप्लीकेशन फॉर्म भरना बहुत आसान है। बस ये स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले, NTA JEE Mains की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS सेक्शन दिखेगा। इसमें Online Application Form for JEE (Main) – 2026 Session-1 लिंक पर क्लिक करें।

  • अब आपको New Registration लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां अपनी मांगी गई डिटेल्स भरकर पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद, आपको लॉग-इन करना होगा। फिर अपनी बाकी की डिटेल्स भरनी होंगी, जैसे पर्सनल इन्फॉर्मेशन, एजुकेशनल डिटेल्स।

  • इसके बाद, अपनी लेटेस्ट फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें ।

  • पूरी एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से चेक करने के बाद, एप्लीकेशन फीस जमा करें।

  • फीस जमा होते ही, आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

  • आखिर में, भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर ले लें और उसे अपने पास संभाल कर रखें। 

आवेदन फीस कितनी लगेगी? 

एप्लीकेशन फीस भी पहले ही तय कर दी गई है। इस education के लिए आप अपनी कैटेगरी के हिसाब से फीस देख सकते हैं:

  • अनरिजर्व्ड (General) कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार: ₹1000

  • जनरल OBC, जनरल EWS कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार: ₹900

  • अनरिजर्व्ड, जनरल OBC, जनरल EWS कैटेगरी की महिला उम्मीदवार: ₹800

  • SC/ST/ट्रांसजेंडर/PwD वर्ग के उम्मीदवार: ₹500

फीस आप ऑनलाइन ही जमा कर पाएंगे, जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके।

FAQ

JEE Main 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे?
NTA के नोटिफिकेशन के अनुसार, रजिस्ट्रेशन अक्टूबर 2025 से कभी भी शुरू हो सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट्स के लिए नजर रखें।
क्या 12वीं में पढ़ रहे छात्र भी JEE Main 2026 के लिए अप्लाई कर सकते हैं?
हां, जो छात्र अभी 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, वे भी JEE Main 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
JEE Main 2026 के लिए उम्र की कोई सीमा है क्या?
नहीं, इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है।

ये खबरें भी पढ़ें...

10वीं के बाद पढ़ाई का खर्च उठाएगी Post Matric Scholarship, ऐसे करें अप्लाई

बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर

Entrance Exam education engineering nta jee mains NTA JEE JEE Mains
Advertisment