/sootr/media/media_files/2025/11/13/cg-bed-deled-2025-final-counselling-admission-dates-the-sootr-2025-11-13-14-23-59.jpg)
CG D.El.Ed and B.Ed Admissions 2025: छत्तीसगढ़ में शिक्षक प्रशिक्षण कोर्सों (B.Ed और D.El.Ed) में इस साल प्रवेश के प्रति छात्रों का रुझान कम देखने को मिल रहा है। राज्यभर के सरकारी और निजी कॉलेजों में अब तक दो चरणों की काउंसलिंग और छह प्रवेश सूचियाँ जारी की जा चुकी हैं, लेकिन 2,000 से अधिक सीटें अभी भी खाली हैं।
शिक्षा विभाग ने इन रिक्त सीटों को भरने के लिए फाइनल राउंड की काउंसलिंग आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू होकर 16 नवंबर शाम 5 बजे तक चलेगी।
कितनी सीटें हैं खाली?
दो राउंड की काउंसलिंग पूरी होने के बाद भी कई सीटें खाली रह गई हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार —
- B.Ed में: लगभग 1,400 सीटें रिक्त हैं
- D.El.Ed में: लगभग 600 सीटें खाली हैं
- BA-B.Ed और B.Sc-B.Ed में: करीब 24 सीटें अब भी नहीं भरी गई हैं
इससे स्पष्ट है कि इस वर्ष शिक्षक प्रशिक्षण कोर्सों में पहले की तुलना में नामांकन में गिरावट आई है।
ये खबर भी पढ़ें... CGBSE ने जारी किया D.El.Ed. परीक्षा का टाइमटेबल, जानें पूरा शेड्यूल...
आवेदन प्रक्रिया - 14 से 16 नवंबर तक
- अंतिम चरण की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी 14 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदन की अंतिम तिथि: 16 नवंबर, शाम 5 बजे तक
- पूर्व पंजीकृत उम्मीदवार जिन्होंने किसी कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है, वे निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
- नए उम्मीदवारों को शुल्क के साथ किसी एक कॉलेज का विकल्प ऑनलाइन भरना होगा।
प्रवेश सूची और तिथियां
फाइनल राउंड की तीन प्रवेश सूचियाँ जारी की जाएंगी —
| सूची | जारी होने की तारीख | प्रवेश की अंतिम तिथि |
|---|---|---|
| प्रथम सूची | 18 नवंबर 2025 | 20 नवंबर 2025 |
| द्वितीय सूची | 21 नवंबर 2025 | 24 नवंबर 2025 |
| अंतिम सूची | 26 नवंबर 2025 | 27 नवंबर 2025 |
क्यों घटा छात्रों का रुझान?
शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल B.Ed को लेकर छात्रों में उत्साह कम हुआ है। इसके पीछे कई कारण सामने आए हैं —
नौकरी के अवसरों में कमी: कोर्ट के आदेश के बाद अब B.Ed अभ्यर्थी केवल व्यायाम शिक्षक (व्यायाता) पद के लिए योग्य हैं।
प्रवेश परीक्षा में कम अभ्यर्थी: इस वर्ष B.Ed प्रवेश परीक्षा में पिछले साल की तुलना में कम उम्मीदवार शामिल हुए।
रुझान D.El.Ed की ओर बढ़ा: B.Ed कर चुके कई अभ्यर्थी अब D.El.Ed एडमिशन ले रहे हैं, क्योंकि इससे प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) बनने का अवसर मिलता है।
निजी कॉलेजों की फीस और बेरोजगारी का डर: ऊंची फीस और सीमित सरकारी भर्तियों ने भी छात्रों को हतोत्साहित किया है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ B.Ed. और B.Sc.B.Ed. एडमिशन के लिए ऑनलाइन आबंटन प्रक्रिया शुरू
ये खबर भी पढ़ें... BA-B.Ed और BSc-B.Ed में एडमिशन अब 12वीं के रिजल्ट के आधार पर, एंट्रेंस एग्जाम रद्द
विशेषज्ञों की राय
शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है — “B.Ed की सीमित पात्रता के कारण छात्र अब D.El.Ed को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। भविष्य में यदि सरकार इन दोनों कोर्सों को समान अवसरों से जोड़ती है तो स्थिति सुधर सकती है।”
छत्तीसगढ़ में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों की सीटें खाली रहना शिक्षा व्यवस्था के लिए एक संकेत है कि छात्रों का झुकाव अब वैकल्पिक कोर्सों की ओर बढ़ रहा है। शिक्षा विभाग अब अंतिम चरण की काउंसलिंग से उम्मीद कर रहा है कि ये सीटें भर जाएंगी, ताकि नए सत्र से संस्थानों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से शुरू हो सके।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us