/sootr/media/media_files/2025/08/09/ba-bed-bsc-bed-admission-2025-the-sootr-2025-08-09-10-34-22.jpg)
BA-B.Ed and BSc-B.Ed Admission: छत्तीसगढ़ में आगामी शैक्षणिक सत्र से बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन अब 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होगा। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG व्यापम) ने इन दोनों कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने से इनकार कर दिया है। इसका कारण SCERT द्वारा पाठ्यक्रम के नाम परिवर्तन और परीक्षा से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया में देरी को बताया जा रहा है।
व्यापम ने क्यों रद्द की प्रवेश परीक्षा?
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने बीए-बीएड और बीएससी-बीएड कोर्सेस का नाम बदलकर ‘इंटीग्रेटेड टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम’ करने का प्रस्ताव व्यापम को भेजना था। लेकिन SCERT की धीमी प्रक्रिया के कारण नाम परिवर्तन का काम समय पर पूरा नहीं हो सका। इससे व्यापम को प्रवेश परीक्षा आयोजित करने में देरी हुई, जिस कारण व्यापम ने परीक्षा आयोजित करने से मना कर दिया।
12वीं के अंक आधारित प्रवेश प्रक्रिया
अब स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि इन दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया एक ही चरण में पूरी की जाएगी और केवल एक बार मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद कॉलेज स्वयं अपने स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे।
सीमित सीटें और कॉलेज
प्रदेश में बीए-बीएड और बीएससी-बीएड कोर्स केवल चार महाविद्यालयों में ही उपलब्ध हैं। बीए-बीएड में कुल 100 सीटें और बीएससी-बीएड में 150 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
ये खबर भी पढ़ें... CG व्यापम ने प्रयोगशाला परिचारक पदों के लिए शुरू की भर्ती प्रक्रिया
बीएड और डीएलएड का मामला
वहीं, बीएड और डीएलएड पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा व्यापम द्वारा आयोजित की गई थी और इसके परिणाम भी घोषित हो चुके हैं। हालांकि इन पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल अभी तक SCERT द्वारा जारी नहीं किया गया है।
आगामी बदलाव
सूत्रों के मुताबिक, अगले शैक्षणिक सत्र से बीएड और डीएलएड को भी उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत लाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों के नाम परिवर्तन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।
BA-B.Ed BSc-B.Ed एडमिशन व्यापम एंट्रेंस एग्जाम रद्द
बीए-बीएड और बीएससी-बीएड प्रवेश प्रक्रिया में बड़े बदलाव
|
BA-B.Ed BSc-B.Ed Admission बीएड एंट्रेंस एग्जाम रद्द CG VYAPAM
ये खबर भी पढ़ें... व्यापम के परीक्षा केंद्रों में लगेगा जैमर... 15 मिनट पहले बंद होंगे गेट
SCERT का नाम परिवर्तन और कारण
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बीए-बीएड और बीएससी-बीएड कोर्सों का नाम बदलकर ‘इंटीग्रेटेड टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम’ रखा जाना था। लेकिन SCERT द्वारा समय सीमा के भीतर नाम परिवर्तन नहीं किया जा सका। इसलिए प्रवेश परीक्षा के लिए व्यापम को प्रस्ताव भेजना भी संभव नहीं हो पाया। इस कारण प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका और छात्रों को 12वीं के अंकों पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧