जवानों की सफलता ने रचा इतिहास, व्यापम ने परीक्षा में पूछा - प्रथम नक्सल मुक्त गांव कौन सा?

छत्तीसगढ़ के फुटका पहाड़ में मुख्यत किस खनिज की प्राप्ति होती है? तांबा, सीस्ट, वाक्साइट या लोहा। यह सवाल व्यापमं की ओर से आयोजित प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा में पूछा गया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Vyapam asked in exam Which is the first Naxal free village
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ का प्रथम नक्सल मुक्त गांव कौन सा है? विकल्प था- बड़ेगुरवा, बड़ेसट्टी, केरालापेदा या रेड्डीफल। छग के फुटका पहाड़ में मुख्यत किस खनिज की प्राप्ति होती है? तांबा, सीस्ट, वाक्साइट या लोहा। यह सवाल व्यापमं की ओर से आयोजित प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा में पूछा गया। 430 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा प्रदेश में साढ़े चार सौ से अधिक केंद्रों में आयोजित की गई। मॉडल आंसर इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है।

व्यापमं ने परीक्षाओं के लिए बनाए नए नियम 

नकल रोकने के लिए व्यापमं ने परीक्षाओं के लिए नए नियम बनाए हैं। इसका असर अब दिखने लगा है। आज अधिकांश परीक्षार्थी हाके रंग के आधी यह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने पहुंचे थे। चिली परीक्षाओं में कई फुल बांश के शर्ट और कुर्ता पहनकर आए थे।

जब आस्तीन कटवाकर हाफ स्लीव बनाया तब उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिला था। इसी तरह पिसली परीक्षाओं में कई परीक्षार्थी डार्क कलर के कपड़े पहनकर गए थे, बाद में उन्हें परेशानी हुई थी। लेकिन इस बार ज्यादातर परीक्षान्यों हत्के रंग के कपड़े पहनकर आए थे। 

साढ़े चार लाख लोगों ने किया था आवेदन

इसी तरह फोन से नक़ल रोकने के लिए जैमर भी लगाए गए थे। गौरतलब है कि उच्य शिक्षा विभाग छग के तहत 430 पदों पर प्रयोगशाला परिचारक की भाीिं होगी। इसके लिए 2023 में वैकेंसी निकली थी। तब करीब साढ़े चार लाख ने आवेदन किया था।

शिक्षा विभाग की ओर से इन आवेदकों की लिस्ट जारी की गई थी। चूंकि व्यापमं से यह परीक्षा होने वाली थी, इसलिए इन अभ्यर्थियों से फिर से आवेदन मंगाए थे। करीब डेढ़ लाख ने दोबारा फॉर्म भरा था। इसलिए उन्हें ही परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया था।

नकल रोकने के लिए नए नियमों का दिखा असर

व्यापमं ने परीक्षाओं में नकल रोकने हेतु कई नए नियम लागू किए, जिनका प्रभाव इस बार की परीक्षा में स्पष्ट रूप से नजर आया:

  • अधिकांश परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र पहुंचे।

  • कई छात्र फुल बाजू के कपड़े पहनकर पहुंचे, जिन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले आस्तीन कटवानी पड़ी।

  • पूर्व परीक्षाओं में डार्क कलर के कपड़ों के कारण हुई परेशानी से सबक लेते हुए छात्र सावधानी बरतते दिखे।

  • परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल के दुरुपयोग को रोकने के लिए जैमर लगाए गए थे।

  • परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई, लेकिन प्रवेश के लिए गेट 10:30 बजे बंद कर दिया गया।

 

चार-पांच मिनट देर से पहुंचने पर नहीं मिली एंट्री

प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा शुरू होने का समय सुबह 11 बजे से थर, लेकिन गेट बंद होने का समय 10:30 बजे था। कई सेंटरों पर कुछ परीक्षार्थी चार-पांच मिनट देर से पहुंचे थे। इस वजह से उन्हें एंट्री नहीं मिली।

इससे पहले व्यापमं की परीक्षाएं जब 10 बजे से होती थी और 10 बजे तक एंट्री दी जाती थी तब भी देरी से पहुंचने के मामले सामने आते थे। इसे लेकर व्यापमं ने परीक्षा के समय में बदलाव किया गया। इसके बाद भी कुछ परीक्षार्थी लेट पहुंचे थे।

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा | CG व्यापमं परीक्षा | छत्तीसगढ़ में व्यापमं | छत्तीसगढ़ व्यापमं के नियम सख्त | व्यापमं की परीक्षा का बदला समय | व्यापमं छत्तीसगढ़ | CG व्यापम भर्ती परीक्षा | CG व्यापम भर्ती 2025 | CG व्यापमं परीक्षा गाइडलाइन | छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

व्यापमं छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में व्यापमं छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती CG व्यापम भर्ती 2025 CG व्यापम भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यापमं के नियम सख्त व्यापमं की परीक्षा का बदला समय CG व्यापमं परीक्षा CG व्यापमं परीक्षा गाइडलाइन प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा