/sootr/media/media_files/2025/07/19/jammers-installed-vyapam-examination-centers-gates-closed-15-minutes-before-2025-07-19-08-44-49.jpg)
फोन से नकल रोकने के लिए अब व्यापमं की परीक्षाओं में भी जैमर लगाए जाएंगे। मेडिकल व इंजीनियरिंग के राष्ट्रीय स्तर परीक्षा के अलावा यूपीएससी की परीक्षाओं में पहले से यह व्यवस्था है। इसी तरह इस बार मेटल डिटेक्टर से अभ्यर्थियों की जांच होगी। उड़न दस्ते की टीम भी परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर निरीक्षण करेगी।
ये खबर भी पढ़िए...BA.B.Ed और B.Sc.B.Ed में 12वीं से होगा एडमिशन, व्यापमं नहीं लेगी परीक्षा
परीक्षा के आयोजन को लेकर व्यापमं से किया गया यह बदलाव 20 जुलाई को होने वाली जल संसाधन सब इंजीनियर परीक्षा से लागू हो जाएगा। हाल ही में व्यापमं की ओर से पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। बिलासपुर के एक केंद्र में नकल का मामला बना।
इसके बाद व्यापमं ने परीक्षा के आयोजन को लेकर नियमों में बदलाव किया है। पिछले दिनों कपड़े, जूते, ज्वेलरी आदि को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी।
इसके अनुसार परीक्षा केंद्र में जूता पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनकर आना होगा। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े ही परीक्षा के लिए मान्य है। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाने पर भी रोक है। इसी तरह जैमर लगाने की प्रावधान भी किया है।
पहचान पत्र भी जरुरी
जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर के 121 पदों पर भर्ती होगी। इसमें 105 सिविल और 16 विद्युत / यांत्रिकी सब इंजीनियर के पद हैं। इसके लिए व्यापमं से 20 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड पिछले दिनों जारी किए गए थे
सगढ़ व्यापमं | छत्तीसगढ़ व्यापमं के नियम सख्त | व्यापमं परीक्षा कार्यक्रम | cg vyapam | cgvyapam new update | cg vyapam news today
जैमर से रोके जाएंगे मोबाइल सिग्नल - अब व्यापमं की परीक्षाओं में भी UPSC और NEET जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं की तर्ज पर जैमर लगाए जाएंगे, जिससे मोबाइल के जरिए नकल की संभावना खत्म हो सके। मेटल डिटेक्टर से होगी जांच- परीक्षा में शामिल होने वाले हर अभ्यर्थी की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या डिवाइस पर रोक होगी। ड्रेस कोड और पाबंदियाँ- केवल चप्पल पहनकर आ सकते हैं। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े मान्य। ज्वेलरी, बेल्ट, टोपी, पर्स आदि ले जाना वर्जित। गेट 15 मिनट पहले होगा बंद- परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी, लेकिन गेट 9:45 बजे ही बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। पहचान पत्र अनिवार्य- परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को वैध पहचान पत्र और एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य किया गया है। |
10 बजे से होगी परीक्षा, 15 मिनट पहले बंद होगा गेट
सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा 20 जुलाई को सुबह 10 बजे से होगी। लेकिन परीक्षा केंद्र का गेट 15 मिनट पहले यानी सुबह 9:45 बजे बंद हो जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। पहले, व्यापमं की परीक्षा के लिए जो समय निर्धारित रहता था उस समय ही गेट बंद होता था। जैसे सुबह 10 बजे से परीक्षा होने पर 10 बजे ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद होता था।
जानकारों का कहना है कि अभ्यर्थी समय का ध्यान रखें, क्योंकि पिछली कई परीक्षाओं में यह देखा गया है कि गेट बंद होने के एक मिनट के बाद भी पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला था।
छत्तीसगढ़ व्यापमं
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧