/sootr/media/media_files/2025/10/13/cg-deled-bed-second-round-counselling-admission-2025-the-sootr-2025-10-13-13-57-37.jpg)
D.El.Ed and B.Ed Admissions 2025: छत्तीसगढ़ में D.El.Ed (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) और B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। पहले राउंड की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन अब भी 7000 से अधिक सीटें खाली हैं। इसे देखते हुए द्वितीय चरण की काउंसिलिंग शुरू की गई है। इस राउंड में भी तीन मेरिट लिस्ट जारी की जाएंगी।
पहली मेरिट लिस्ट और एडमिशन प्रक्रिया
पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की गई थी, जिस पर उम्मीदवारों से दावा-आपत्ति मंगाई गई थी। अब 13 अक्टूबर को फाइनल लिस्ट जारी होगी। चयनित अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर तक प्रवेश (Admission) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
सीटों का विवरण
D.El.Ed में कुल सीटें: 6660
इनमें से लगभग 2000 सीटें खाली हैं।
B.Ed में कुल सीटें: 14400
इनमें से 5000 से अधिक सीटें खाली हैं।
इसका मतलब है कि पहले चरण के बाद लगभग कुल 7000 से ज्यादा सीटों पर एडमिशन नहीं हुआ।
आगामी काउंसिलिंग शेड्यूल
दूसरी लिस्ट: 23 अक्टूबर को जारी होगी।
24 से 28 अक्टूबर तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी।
तीसरी लिस्ट: 30 अक्टूबर को जारी होगी।
इस पर दावा-आपत्ति मांगी जाएगी।
31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक प्रवेश मिलेंगे।
अगर इसके बाद भी सीटें खाली रहती हैं, तो तीसरे चरण की काउंसिलिंग (Third Round) भी आयोजित की जा सकती है। हालांकि, इसके लिए शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है।
प्रवेश प्रक्रिया की मुख्य बातें
- अभ्यर्थियों को अपनी पसंदीदा संस्था और विषय के अनुसार प्राथमिकता क्रम देना होगा।
- ऑनलाइन वेरीफिकेशन के बाद ही एडमिशन कन्फर्म माना जाएगा।
- किसी भी दावे या आपत्ति के लिए निर्धारित समयसीमा का पालन अनिवार्य है।
- खाली सीटों को भरने के लिए तीसरा चरण भी संभव है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता पर संकट, अब तक एडमिशन शुरू नहीं