/sootr/media/media_files/2025/10/07/navodaya-vidyalaya-2025-10-07-18-08-50.jpg)
NVS Admission: देशभर के प्रेस्टीजियस नवोदय विद्यालय स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन पाने का सपना देख रहे छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए यह खबर बहुत जरूरी है। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा एकेडमिक सेशन 2026 के लिए लेटरल एंट्री एडमिशन हेतु आवेदन की लास्ट डेट आज, यानी 7 अक्टूबर 2025 को फिक्स की गई है।
ऐसे में, यदि आपने अभी तक अपने बच्चे का आवेदन पत्र नहीं भरा है, तो बिना देर किए तुरंत NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करिए।
यह छात्रों के लिए फ्री एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने का आखिरी मौका है। नवोदय विद्यालय समिति ने साफ किया है कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ किसी भी प्रकार की फीस जमा नहीं करना है।
NVS प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें?
नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है। छात्र या अभिभावक नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं-
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करें।
एडमिशन लिंक चुनें: वेबसाइट के होम पेज पर जिस कक्षा (9वीं या 11वीं) के लिए आवेदन करना है, उस संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
नया रजिस्ट्रेशन करें: इसके बाद कैंडिडेट नए पोर्टल पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी भरें: इसमें सभी जरूरी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें।
डॉक्यूमेंट अपलोड करें: रजिस्ट्रेशन के बाद, छात्र के सिग्नेचर और फोटोग्राफ आदि स्कैन करके अपलोड कर दें।
फॉर्म सबमिट करें: भरे हुए फॉर्म को अच्छी तरह से चेक के बाद लास्ट में सबमिट कर दें।
प्रिंटआउट सुरक्षित रखें: फ्यूचर के रिफरेन्स और रिकॉर्ड के लिए, पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकालकर सेफ रख लें।
नवोदय विद्यालय एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
नवोदय विद्यालय(Navodaya Vidyalaya) एडमिशन पाने के लिए छात्रों को कमेटी द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना जरूरी है। स्पेशली आयु सीमा(age limit) और करंट ऐकडेमिक स्टेटस पर ध्यान देना जरूरी है।
कक्षा | आयु सीमा डेट ऑफ बर्थ) | एजुकेशनल क्वालिफिकेशन | निवास संबंधी शर्त |
9वीं | 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच हुआ हो। | छात्र का8वीं कक्षा में अध्ययनरत होना जरूरी है। | छात्र का उसी जनपद का निवासी होना चाहिए जिसमें नवोदय विद्यालय स्थित है। |
11वीं | 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच हुआ हो। | छात्र काकक्षा 10वीं में अध्ययनरत होना जरूरी है। | कोई अतिरिक्त निवास शर्त नहीं दी गई है। |
जो छात्र कक्षा 8वीं या 10वीं पास कर चुके हैं वे आवेदन की लास्ट डेट के बावजूद इस लेटरल एंट्री चयन टेस्ट के लिए पात्र नहीं हैं।
NVS लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2026 की डिटेल्ड जानकारी
नवोदय विद्यालय समिति की ओर से कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं के लिए लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2026 का आयोजन 7 फरवरी 2025 को देशभर में फिक्स एग्जाम सेंटरों पर करवाया जाएगा। इस एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से ही एलिजिबल छात्रों को सीटें जाएंगी।
परीक्षा पैटर्न की मुख्य विशेषताएं:
विशेषता | विवरण |
परीक्षा का नाम | लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2026 |
एग्जाम डेट | 7 फरवरी 2025 |
नंबर ऑफ क्वेश्चन | 100 बहुविकल्पीय प्रकार के क्वेश्चन (MCQs) |
टाइम ड्यूरेशन | कुल 2 घंटे 30 मिनट (2:30 घंटे) |
क्वेश्चन पेपर की भाषा | हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध |
यह जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन सुनिश्चित करने का सबसे जरूरी चरण है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एनवीएस ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके परीक्षा से जुड़ी डिटेल्ड जानकारी प्राप्त कर लें और अपनी तैयारी शुरू कर दें। आज आवेदन की लास्ट डेट है, इसलिए इस लास्ट चांस गंवाए बिना तुरंत फॉर्म भरें।
ये खबरें भी पढ़े...
एमपी पुलिस भर्ती 2025 में स्ट्रेस टेस्ट देकर कैसे पाएं कम समय में सफलता?
GATE Registration 2026: गेट एग्जाम के लिए आवेदन करने का आज लास्ट डेट, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
एमपी पुलिस भर्ती में भूलने की आदत छुड़ा देंगी खान सर की ये इंप्रेसिव नेमोनिक्स टेक्निक्स
एमपी पुलिस भर्ती 2025 में सरकार ने तोड़ा वादा, एक पंगे के चलते हजारों युवा नहीं कर सकेंगे आवेदन