/sootr/media/media_files/2025/10/06/gate-2025-2025-10-06-13-22-46.jpg)
इंजीनियरिंग और साइंस एरिया के छात्रों के लिए एक जरूरी खबर। ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज, यानी 6 अक्टूबर 2025 को बंद होने जा रही है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहटी द्वारा आयोजित इस प्रेस्टीजियस एग्जाम के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट है।
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक GATE 2026 के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें तुरंत आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर प्रोसेस पूरी कर लेनी चाहिए।
GATE परीक्षा भारत में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और साइंस में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामों (जैसे M.Tech, M.S, PhD) में एडमिशन के लिए एक एंट्रेंस गेट है। इसके अतिरिक्त, कई पब्लिक सेक्टर के उपक्रम (PSUs - Public Sector Undertakings) भी GATE स्कोर के आधार पर भर्ती करते हैं।
यह परीक्षा मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन की ओर से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बैंगलोर, और सात इंडियन इंस्टीटूट्स ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IITs) द्वारा मिलकर आयोजित की जाती है। GATE 2026 का आयोजन इस बार आईआईटी गुवाहटी (IIT Guwahati) कर रहा है।
लेट फीस के साथ आवेदन का मौका
यह ध्यान रखना जरूरी है कि आज 6 अक्टूबर 2025 GATE 2026 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट है। कई बार, आर्गेनाइजर इंस्टिट्यूट छात्रों को एक छोटा अतिरिक्त समय देते हुए लेट फीस के साथ आवेदन करने की अनुमति देते हैं।
हालांकि, छात्रों को विलंब शुल्क से बचने और लास्ट समय की तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए आज ही अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करने की दृढ़ता से सलाह दी जाती है।
डिटेल्स | डेट |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 28 अगस्त 2025 |
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट | 6 अक्टूबर 2025 |
GATE 2026 एग्जाम डेट्स | 7 फरवरी, 8 फरवरी, 14 फरवरी और 15 फरवरी, 2026 |
आयोजक संस्थान (Organizer Institute) | आईआईटी गुवाहटी (IIT Guwahati) |
GATE 2026 परीक्षा: एलिजिबिलिटी और पैटर्न की जानकारी
ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT - Computer Based Test) है। यह परीक्षा उम्मीदवारों की इंजीनियरिंग और विज्ञान विषयों की व्यापक समझ का इवैल्यूएशन करती है।
परीक्षा पैटर्न के की प्वाइंट्स
परीक्षा मोड: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
टाइम: 3 घंटे
टाइप्स ऑफ क्वेश्चन: मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन, संख्यात्मक आंसर प्रकार के क्वेश्चन (NAT - Numerical Answer Type)
कुल अंक: 100
सेक्शन: सभी पेपर में दो सेक्शन होते हैं - जनरल एप्टिट्यूड (GA) और उम्मीदवार द्वारा चुना गया विषय।
ये खबरें भी पढ़ें..
गले लगाने से लेकर सोने के लिए भी मिलते हैं पैसे, ये हैं दुनिया कि सबसे Weird Jobs
इंजीनियरिंग की इन 7 नौकरियों पर जमकर बरसता है पैसा,जानें इंडिया की टॉप 7 Highest Paying Jobs
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों को GATE 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले आधिकारिक GATE वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएँ।
रजिस्टर करें: नए उपयोगकर्ता 'रजिस्टर नाउ' लिंक पर क्लिक करें और अपनी बुनियादी जानकारी दर्ज करके लॉग इन क्रेडेंशियल बनाएँ।
आवेदन फॉर्म भरें: प्राप्त क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण सावधानीपूर्वक भरें।
दस्तावेज अपलोड करें: निर्धारित प्रारूप में फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
शुल्क भुगतान: ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फीस का पे करें।
सबमिट और प्रिंट: भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें।
FAQ
ये खबरें भी पढ़ें..
Chhattisgarh में 12वीं पास भी करेंगे सरकारी नौकरी ! यहां देखिए जरूरी डीटेल्स...
Weekly Top Jobs: सरकारी नौकरी के लिए कर रहे हैं तैयारी? इन वैकेंसी में करें आवेदन