Delhi Police Job Preparation कैसे करें, यहां मिलेंगे जवाब ? जानें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

एसएससी ने दिल्ली पुलिस एग्जीक्यूटिव कॉन्स्टेबल के 7565 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 21 अक्टूबर 2025 ही रहेगी।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
POLICE JOB PREPARATION KAISE KAREN
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दिल्ली पुलिस विभाग ने कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 7,565 पदों पर बड़ी भर्ती करने जा रही है। 

यह police jobs भर्ती प्रक्रिया पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए है। आज हम आपको दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के बारे में सभी जानकारी देंगे, जिसमें एलिजिबिलिटी, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और परीक्षा के लिए तैयारी के टिप्स(gov job preparation) शामिल हैं।

👨‍💼पदों की जानकारी

  • कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष: 4,408

  • कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) महिला: 2,496

  • कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष (Ex-Servicemen – अन्य): 285

  • कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष (Ex-Servicemen – कमांडो): 376

📖एलिजिबिलिटी

  • उम्मीदवारों ने 10+2 / सीनियर सेकेंडरी (इंटरमीडिएट) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 21.10.2025 तक पास किया हो।

  • दिल्ली पुलिस कर्मियों के बच्चों, बैंडमेन, बगुलर, माउंटेड कांस्टेबल्स आदि को कुछ छूट दी जाएगी।

  • पुरुष उम्मीदवारों के पास LMV (मोटरसाइकिल या कार) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

  • राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय से डिग्री या पीजी डिप्लोमा प्रमाणपत्र रखने वाले उम्मीदवारों को 2% से 5% तक के अंक मिल सकते हैं।

आयु सीमा: 01.07.2025 तक 18 से 25 वर्ष (आरक्षित वर्ग के लिए छूट: SC/ST – 5 वर्ष, OBC – 3 वर्ष)

सैलरी : Pay Level-3: ₹21,700 – ₹69,100 प्रति माह

👥चयन प्रक्रिया

  1. कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBE)

  2. शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षा (PE&MT)

  3. चिकित्सा परीक्षा

जो उम्मीदवार CBE में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें PE&MT (योग्यता प्रकृति) के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट लिस्ट CBE के अंक के आधार पर तैयार की जाएगी, और चयनित उम्मीदवारों को चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा।

📈परीक्षा पैटर्न (CBE)

  • कुल अंक: 100

  • समय: 90 मिनट

  • प्रश्न प्रकार: उद्देश्य (MCQ)

  • नकारात्मक अंकन: 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर

विषय:

  • सामान्य ज्ञान / करेंट अफेयर्स: 50 प्रश्न (50 अंक)

  • रीजनिंगशक्ति: 25 प्रश्न (25 अंक)

  • संख्यात्मक क्षमता: 15 प्रश्न (15 अंक)

  • कंप्यूटर ज्ञान: 10 प्रश्न (10 अंक)

तैयारी के खास टिप्स

सामान्य ज्ञान / करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, भारतीय इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीति, संविधान, खेल और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं पर ध्यान केंद्रित करें। स्कूल स्तर की विज्ञान और समाजिक अध्ययन की किताबों को अच्छे से पढ़ें।

रीजनिंग

गैर-मौखिक रीजनिंग प्रश्नों का अभ्यास (Government Job Tips) करें जैसे कि समानताएँ, भेद, स्थानिक दृश्यता, मेमोरी, कोडिंग-डिकोडिंग, अंक/चित्र श्रृंखला, और वर्गीकरण। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें और मॉक टेस्ट लें।

न्यूमेरिकल एबिलिटी 

न्यूमेरिकल सिस्टम , डेसीमल, फ्रैक्शन, परसेंटेज, एवरेज, रेश्यो, सिम्पल & कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट & लॉस, मेज़रमेंट, टाइम & वर्क, टाइम & डिस्टेंसन्यूमेरिकल सिस्टम , डेसीमल, फ्रैक्शन, परसेंटेज, एवरेज, रेश्यो, सिम्पल & कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट & लॉस, मेज़रमेंट, टाइम & वर्क, टाइम & डिस्टेंसन्यूमेरिकल सिस्टम , डेसीमल, फ्रैक्शन, परसेंटेज, एवरेज, रेश्यो, सिम्पल & कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट & लॉस, मेज़रमेंट, टाइम & वर्क, टाइम & डिस्टेंस जैसे विषयों पर ध्यान दें। गणित की स्कूल स्तर की किताबों का पुनरावलोकन करें।

कंप्यूटर ज्ञान

MS Word, MS Excel, ईमेल, इंटरनेट, खोज इंजन, ब्राउज़र, ऑनलाइन बैंकिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मूल बातें जानें। ये प्रश्न व्यावहारिक कंप्यूटर जागरूकता (Education news) को परखेंगे।

आवेदन प्रक्रिया

  • प्रवेश: ऑनलाइन

  • आवेदन शुल्क: ₹100 (SC/ST/Ex-Servicemen/Women/Persons with Disabilities के लिए कोई शुल्क नहीं)

जरूरी तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 21.10.2025

  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 22.10.2025

  • आवेदन सुधार विंडो: 29.10.2025 – 31.10.2025

  • CBE परीक्षा तिथि: दिसम्बर 2025 / जनवरी 2026

FAQ

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पात्रता क्या है?
उम्मीदवार को 10+2 पास होना चाहिए और 18 से 25 वर्ष के बीच की आयु होनी चाहिए। साथ ही, पुरुष उम्मीदवारों के पास वैध LMV ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न क्या है?
परीक्षा में 100 अंक होंगे, जिसमें सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, संख्यात्मक क्षमता और कंप्यूटर ज्ञान के प्रश्न होंगे। परीक्षा का समय 90 मिनट होगा और नकारात्मक अंकन 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर होगा।

ये भी पढ़ें...

गले लगाने से लेकर सोने के लिए भी मिलते हैं पैसे, ये हैं दुनिया कि सबसे Weird Jobs

इंजीनियरिंग की इन 7 नौकरियों पर जमकर बरसता है पैसा,जानें इंडिया की टॉप 7 Highest Paying Jobs

MP Jobs 2025 : बिजली विभाग में खुल गया नौकरियों का पिटारा , 20 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

 Weekly Top Jobs: सरकारी नौकरी के लिए कर रहे हैं तैयारी? इन वैकेंसी में करें आवेदन

परीक्षा के लिए तैयारी के टिप्स Education news Government Job Tips police jobs gov job preparation
Advertisment