इंजीनियरिंग की इन 7 नौकरियों पर जमकर बरसता है पैसा,जानें इंडिया की टॉप 7 Highest Paying Jobs

भारत में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट, क्लाउड, और AI/ML जैसी 7 नौकरियों में हाई सैलरी मिलती है। जानिए ये जॉब्स और सैलरी डिटेल्स।

author-image
Kaushiki
New Update
highest-paying-engineering-jobs-india-salary
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Highest Paying Jobs: हर साल लाखों युवा बीटेक की डिग्री लेकर इंजीनियरिंग की दुनिया में कदम रखते हैं। ऐसे में इस बढ़ते कॉम्पिटीशन के दौर में ये जानना जरूरी है कि कौन से सेक्टर्स में न केवल करियर की स्टेबिलिटी है बल्कि सबसे ज्यादा सैलरी भी मिलती है।

डिजिटल रिवोल्यूशन और टेक्नोलॉजिकल प्रोग्रेस ने इंजीनियरिंग की ट्रेडिशनल डेफिनिशन को पूरी तरह से बदल दिया है। अब इंजीनियर केवल ब्रिज या मशीन नहीं बनाते बल्कि डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी जैसे काम्प्लेक्स और फ्यूचरिस्टिक सिस्टम्स भी डिजाइन करते हैं।

तो अगर आपको करियर में तेजी से ग्रोथ चाहिए तो इन हाई-पेइंग और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन फील्ड्स की नॉलेज बेहद जरूरी है। आइए जानें...

इंजीनियरिंग क्या है? | लाइव साइंस

इंजीनियरिंग में करियर चॉइस

इंजीनियरिंग में करियर का चॉइस करते समय अब केवल जुनून ही काफी नहीं है बल्कि हाई सैलरी जॉब्स को परखने की समझ भी होनी चाहिए। भारत में टेक्निकल सिनेरियो तेजी से विकसित हो रहा है।

कुछ एक्सपर्ट इंजीनियरिंग रोल्स ट्रेडिशनल इंजीनियरिंग स्ट्रीम की कंपैरिजन में कहीं हायर सैलरी देती हैं। ये इंजीनियरिंग जॉब्स आपको भविष्य की सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान करने और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन में सबसे आगे रहने का मौका देती हैं।

अगर आप जल्द ही रिच बनना चाहते हैं और एक शानदार करियर बनाना चाहते हैं तो भारत में सबसे ज्यादा वेतन वाली 7 इंजीनियरिंग जॉब्स के बारे में डिटेल से जानना जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें...

Career Tips: 10वीं के बाद स्ट्रीम चुनते समय न करें ये गलती, अपनाएं ये आसान टिप्स

 इंडिया की हाईएस्ट अर्निंग इंजीनियरिंग जॉब्स 

इंजीनियरिंग की दुनिया बहुत तेजी से बदलाव के दौर से गुजर रही है। अगर आप अगले कई सालों तक इस फील्ड में टिके रहना चाहते हैं और बेहतरीन सैलरी पैकेज चाहते हैं, तो इन 7 सेक्टर्स में करियर बनाना आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है:

Top 10 Reasons You Should Consider A Career In Engineering | Chitkara  University

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट (Software Architect)

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट किसी भी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टीम के टेक्निकल लीडर होते हैं। वे कॉम्प्लेक्स सॉफ्टवेयर सिस्टम के हाई लेवल डिजाइन और स्ट्रक्चर को डिफाइन करते हैं।

  • काम: इनका मेन काम यह सुनिश्चित करना होता है कि सॉफ्टवेयर स्केलेबल, सुरक्षित, टिकाऊ और कंपनी की टेक्निकल विजन के अकॉर्डिंग हो।

  • जिम्मेदारी: अनुभवी आर्किटेक्ट बड़ी टेक कंपनियों में पूरे प्रोडक्ट की सफलता (Product Success) के लिए जिम्मेदार होते हैं।

  • एवरेज सैलरी पोटेंशियल: लगभग 33 लाख रुपए से 50 लाख रुपए पर ईयर

Career Tips: क्लाउड आर्किटेक्ट कैसे बनें? जानिए कोर्स, करियर ऑप्शन और सैलरी  की डिटेल्स - career tips how to make career in cloud computing courses in  india cloud architect salary - News18 ...

क्लाउड आर्किटेक्ट (Cloud Architect)

क्लाउड कंप्यूटिंग का इफेक्ट बढ़ने के साथ, क्लाउड आर्किटेक्ट की मांग आसमान छूने लगी है। ये प्रोफेशनल किसी संगठन की क्लाउड कंप्यूटिंग स्ट्रैटेजी को डिजाइन और मैनेज करते हैं।

  • काम: वे सुनिश्चित करते हैं कि क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे AWS, Azure, Google Cloud सेफ, एफ्फिसिएंट और कॉस्ट-इफेक्टिव हो।

  • हाई डिमांड: क्लाउड सर्विस पर बढ़ती डिपेंडेंसी इस रोल को हाईएस्ट सैलरी वाली नौकरियों में से एक बनाती है।

  • एवरेज सैलरी पोटेंशियल: लगभग 20 लाख रुपए से 41 लाख रुपए पर ईयर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इंजीनियरिंग - ARMIET कॉलेज ऑफ  इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इंजीनियर

AI और ML इंजीनियर फ्यूचर टेक्नोलॉजी की रीढ़ हैं। वे ऐसे एल्गोरिदम और मॉडल एडवांस्ड करते हैं जो मशीनों को डेटा से सीखने और ह्यूमन इंटेलिजेंस के साथ काम करने में केपेबल बनाते हैं।

  • काम: AI/ML मॉडल विकसित करना, डेटा का एनालिसिस करना और मशीन लर्निंग सिस्टम लागू करना।

  • हाई डिमांड: फाइनेंशियल, हेल्थ सर्विस और ई-कॉमर्स जैसे एरियाज में इनकी एक्सपेर्टीस की बहुत मांग है जिससे इन्हें फैंटास्टिक सैलरी मिलती है।

  • एवरेज सैलरी पोटेंशियल: लगभग 15 लाख रुपए से 30 लाख रुपए पर ईयर

Best Petroleum Engineering Colleges in Bangalore, India - Career, Scope &  job Opportunities

पेट्रोलियम इंजीनियर (Petroleum Engineer)

पेट्रोलियम इंजीनियर तेल और गैस के एक्सप्लोरेशन और एक्सट्रैक्शन में शामिल होते हैं। ये एक हाई स्पेसिफिक और क्रूशियल सेक्टर है।

  • काम: ड्रिलिंग डिवाइस डिजाइन करना और तेल व गैस एक्सट्रैक्शन टेक्नीक्स डेवलप करना।

  • हाई डिमांड: यह क्षेत्र एनर्जी इंडस्ट्री की रीढ़ है। इसलिए, स्किल्ड प्रोफेशनल्स को उनके चैलेंजिंग और जोखिम भरे काम के लिए अच्छी सैलरी दी जाती है।

  • एवरेज सैलरी पोटेंशियल: लगभग 15 लाख रुपए से 25 लाख रुपए पर ईयर

ये खबर भी पढ़ें...

Career in Robotics: टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में है इंटरेस्ट, तो रोबोटिक्स में बना सकते हैं करियर

साइबर सुरक्षा इंजीनियर (Cyber ​​security Engineer)

जैसे-जैसे डिजिटल दुनिया बड़ी होती जा रही है साइबर हमले का खतरा भी बढ़ रहा है। साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर किसी ऑर्गेनाइजेशन के सिस्टम और नेटवर्क को मालिसियस थ्रेट्स से बचाने के लिए जिम्मेदार होते हैं।

  • काम: सिक्योरिटी सिस्टम को डिजाइन और लागू करना, वल्नरेबिलिटी टेस्ट करना और साइबर खतरों की मॉनिटरिंग करना।

  • हाई इनकम: डेटा और सिस्टम की सुरक्षा सुनिश्चित करने की क्रिटिकल नीड के कारण साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंजीनियर्स की लिस्ट में शामिल हैं।

  • एवरेज सैलरी पोटेंशियल: लगभग 10 लाख रुपए से 25 लाख रुपए पर ईयर

डेटा इंजीनियर (Data Engineer)

डेटा इंजीनियर बड़े डेटा सेट्स को कलेक्ट, स्टोर और प्रोसेस करने के लिए सिस्टम और आर्किटेक्चर का कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस करते हैं।

  • काम: वे डेटा पाइपलाइन का कंस्ट्रक्शन करते हैं, जिससे डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist) और एनालिस्ट (Analyst) बिजनेस इनसाइट (Business Insight) हासिल करने के लिए आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकें।

  • व्यवसायों के लिए महत्व: डाटा-ड्रिवेन डिशन्स लेने वाली कंपनियों के लिए ये प्रोफेशनल्स बहुत जरूरी हैं।

  • एवरेज सैलरी पोटेंशियल: लगभग 12 लाख रुपए से 22 लाख रुपए पर ईयर

Blockchain Engineering

ब्लॉकचेन इंजीनियर (Blockchain Engineer)

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक इमर्जिंग सेक्टर है जिसने वित्त, सप्लाई चेन और हेल्थ केयर जैसे इंडस्ट्रीज में रेवोलुशन ला दी है।

  • काम: ब्लॉकचेन इंजीनियर डिसेंट्रलाइज्ड एप्लिकेशंस और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स सहित ब्लॉकचेन-बेस्ड सोलूशन्स को डिजाइन और इम्प्लीमेंट करते हैं।

  • हाई सैलरी का रिजन: ये नया और बहुत खास स्किल सेट है जिसकी बाजार में भारी मांग है। यही वजह है कि ब्लॉकचेन इंजीनियर को अच्छी सैलरी मिलती है।

  • एवरेज सैलरी पोटेंशियल: लगभग 8 लाख रुपए से 30 लाख रुपए पर ईयर

तो इन हाई सैलरी इंजीनियरिंग जॉब्स (career in engineering) से ये क्लियर है कि आज के दौर में सक्सेस केवल डिग्री (Career in AI) पर नहीं बल्कि स्पेशलाइज्ड स्किल्स और फ्यूचर की टेक्नोलॉजी को अडॉप्ट पर डिपेंड करती है।

डेटा, क्लाउड, AI/ML और साइबर सुरक्षा के एरिया में एक्सपेर्टीज हासिल करना आपको हाईएस्ट रैम्यूनरेशन और एक सिक्योर फ्यूचर दिला सकती है।

ये खबर भी पढ़ें...

Career Tips: परफेक्ट और प्रोफेशनल रिज्यूमे बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Career in Social Service: सोशल वर्क में बनाना है करियर, तो ये कोर्स करेंगे आपकी मदद

career in engineering Career in AI AI Cyber ​​security इंजीनियरिंग में करियर
Advertisment