एमपी पुलिस भर्ती 2025 में सरकार ने तोड़ा वादा, एक पंगे के चलते हजारों युवा नहीं कर सकेंगे आवेदन

MP Police SI भर्ती 2025 8 साल बाद निकली है, लेकिन एज रिलेक्सेशन न मिलने से हजारों युवा बाहर हो गए हैं। जानें आवेदन प्रक्रिया, पदों का डिटेल और छात्रों की चिंता।

author-image
Kaushiki
New Update
MP Police SI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Police Bharti 2025: मध्य प्रदेश के लाखों युवाओं का 8 साल लंबा इंतजार खत्म हुआ है। राज्य में थानेदार बनने का सपना संजोए बैठे युवाओं के लिए सब इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होगी। लेकिन इस खुशी के बीच सरकार से नाराजगी भी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोविड-19 और भर्ती में देरी के चलते पिछली सरकार (शिवराज सिंह चौहान) ने आयु सीमा में छूट देने की बात कही थी। पर इस नोटिफिकेशन में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा।

ऐसे में, वो हजारों मेहनती युवा जो सालों से तैयारी कर रहे थे अब अपनी उम्र पार हो जाने के कारण आवेदन से वंचित रह सकते हैं। ऐसे में, अब इन ओवरऐज स्टूडेंट्स को क्या करे। आइए, इस पूरे मामले को समझते हैं और देखते हैं कि छात्रों को अब क्या करना चाहिए।

500 पदों पर भर्ती लेकिन राहत गायब

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने आखिरकार एमपी एसआई भर्ती में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती निकालकर युवाओं को एक बड़ा मौका दिया है।

यह भर्ती इसलिए खास है क्योंकि पिछली बार ये परीक्षा साल 2017 में हुई थी। भर्ती में कुल 500 पद शामिल हैं जिन्हें तीन कैटेगरीज में बांटा गया है:

MP SI भर्ती 2025 पोस्ट

  • सब इंस्पेक्टर (SI) जिला पुलिस बल: 377 पद

  • उप निरीक्षक सामान्य ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल): 95 पद

  • सूबेदार: 28 पद

  • कुल पद (Total Posts): 500

  • आधिकारिक वेबसाइट: https://esb.mp.gov.in/

ये खबर भी पढ़ें...

MP Police Recruitment 2025: एमपी पुलिस ASI भर्ती परीक्षा में अब नहीं कटेगा नंबर, ये रहा पूरा शेड्यूल

आवेदन की इम्पोर्टेन्ट डेट्स

छात्रों को इन तारीखों पर खास ध्यान देना होगा, क्योंकि यह सुनहरा मौका हाथ से नहीं निकलना चाहिए:

  • आवेदन शुरू (Application Start): 27 अक्टूबर 2025

  • आवेदन की अंतिम तारीख (Last Date to Apply): 10 नवंबर 2025

  • संशोधन की अंतिम तारीख (Correction Last Date): 15 नवंबर 2025

  • लिखित परीक्षा (Written Exam): 9 जनवरी 2026 से शुरू (परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी)

ये खबर भी पढ़ें...

एमपी पुलिस भर्ती 2025 : ASI और सूबेदार के लिए 500 पदों पर निकली भर्ती, 17 अक्टूबर है लास्ट डेट

योग्यता और फीस

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री या एक्विवैलेन्ट क्वालिफिकेशन जरूरी है।

  • सामान्य/अनारक्षित वर्ग के लिए: 500 रुपए

  • SC/ST, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए: 250 रुपए

अगर आप मध्य प्रदेश के बाहर रहते हैं तो आप MP पुलिस भर्ती के लिए आवेदन तो कर सकते हैं लेकिन आपको सिर्फ सामान्य सीट के लिए ही माना जाएगा। इसका मतलब है:

  • आपको आरक्षण (Reservation) का कोई फायदा नहीं मिलेगा (जैसे SC, ST, OBC कोटा)।

  • आपको आयु सीमा (Age Limit) में भी कोई छूट नहीं मिलेगी।

एज रिलेक्सेशन पर सरकार का यू-टर्न

सबसे बड़ी चिंता का विषय है एज रिलैक्सेशन। बता दें कि पिछली बार MP Police SI भर्ती साल 2017 में आई थी। इन 8 सालों के लंबे गैप में न सिर्फ COVID-19 की वजह से सरकारी भर्तियों में देरी हुई, बल्कि कई युवाओं की तैयारी भी धरी की धरी रह गई क्योंकि वे ओवरएज हो गए। ऐसे में छात्रों की परेशानी हो रही है। 

  • सरकारी वादे का टूटना: 

    पिछली सरकार ने वादा किया था कि COVID-19 के कारण हुए भर्ती गैप के लिए युवाओं को 2 से 3 साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इस नोटिफिकेशन में ऐसी कोई घोषणा नहीं है।

  • ओवरएज होने का दर्द: 

    जिन युवाओं ने 2017 के बाद अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और लगातार MP Police SI बनने की तैयारी कर रहे थे उनमें से हजारों की उम्र जनरल केटेगरी के लिए फिक्स्ड लिमिट (जो आमतौर पर 33 वर्ष तक होती है) को पार कर चुकी है। ऐसे में उनका 8 साल का स्ट्रगल और मेहनत अब बेकार साबित हो सकता है।

  • न्याय की मांग: 

    एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा में छात्रों का कहना है कि जब सरकार ने खुद 8 साल तक भर्ती नहीं निकाली तो इसकी सजा उन्हें एज रिलैक्सेशन न देकर क्यों दी जा रही है? यह उनके फंडामेंटल राइट्स वायलेशन है।

ये खबर भी पढ़ें...

एमपी पुलिस भर्ती 2025 : एसआई के 500 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 27 अक्टूबर से शुरू

एमपी पुलिस भर्ती 2025: 500 पदों पर SI भर्ती, 7 अक्टूबर को आएगा डिटेल नोटिफिकेशन, 9 जनवरी को परीक्षा

एमपी पुलिस भर्ती 2025 एमपी पुलिस भर्ती एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा एमपी एसआई भर्ती MP Police Bharti 2025 mp police bharti
Advertisment