CBSE 12वीं-10वीं में लड़कियों ने मारी बाजी :  भोपाल की आशमी राय को 12वीं में 97.40% मार्क्स, छिंदवाड़ा की अंशिका पवार को 10वीं में 99% नंबर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार 13 मई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। भोपाल में दोनों ही कक्षाओं में लड़कियां अव्वल रही।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Girl students topped in CBSE board exam
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 

BHOPAL. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Central Board of Secondary Education ) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.53 प्रतिशत रहा है। Ajmer Region का देश में 10वां स्थान है। वहीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के करीब 2 घंटे बाद 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 10वीं बोर्ड में अजमेर रीजन का परिणाम 97.10 प्रतिशत रहा और देश में 5वां स्थान है। 2023 में 12वीं का रिजल्ट 89.27% रहा था।

एमपी में छात्राओं नें मारी बाजी

भोपाल की आशमी राय को 12वीं में 97.40% मार्क्स मिले हैं। छिंदवाड़ा की अंशिका पवार को 10वीं में 99% अंक मिले। इटारसी की पावनी अग्रवाल ने 95% अंक हासिल किए।

ये खबर भी पढ़ें...

CBSE 12th Result 2024 : 12वीं का रिजल्ट जारी, भोपाल रीजन में सबसे कम छात्र हुए पास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Central Board of Secondary Education ) ने सोमवार 13 मई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ( 10th and 12th result ) घोषित कर दिया है। स्कूलों में उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाईं। भोपाल में दोनों ही कक्षाओं में लड़कियां अव्वल रही। रिजल्ट घोषित होते ही बच्चे खुशी में झूम उठे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

CBSE Results 2024: सीबीएसई 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम इस दिन होंगे

सागर पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स में किया टॉप

Sagar Public School के बच्चों ने भी टॉप किया है। टॉप में दीक्षा एस. अय्यर रहीं। दीक्षा को 98.4% मार्क्स मिलें। इसी कक्षा की पूर्वी खन्ना को 97.8%, विनायक रथ को 97.6%, महक जैन को 97.4%, दीपशिखा हितेश को 97.2%, अदिति पांडे को 97.2%, आदित्य पाठक, विदूषी रेवतिया, भूमि अग्रवाल और मनास तिवारी को 97% अंक मिलें।

ये खबर भी पढ़ें...

CGSET 2024 एग्जाम के लिए आवेदन 13 मई से , 2 शिफ्ट में होगी परीक्षा

ये खबर भी पढ़ें...

CGSET 2024 एग्जाम के लिए आवेदन 13 मई से , 2 शिफ्ट में होगी परीक्षा

10वीं और 12वीं का रिजल्ट 10th and 12th result Central Board of Secondary Education केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड