CGPSC 2024 Result Out: देर रात जारी हुआ CGPSC का रिजल्ट, देवेश प्रसाद साहू ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने साल 2024 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 643 सफल कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ गई है।

author-image
Kaushiki
New Update
CGPSC 2024 Result
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CGPSC 2024 Result Out:छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर आई हैछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रिजल्ट (CGPSC) ने 2024 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये रिजल्ट गुरुवार रात को घोषित किए गए।

इस बार टॉप-10 में 8 लड़के और सिर्फ 2 लड़कियां हैं। दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू ने पहला स्थान हासिल किया है। अब जानते हैं कि टॉप 10 में कौन-कौन से अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।

कहां और कैसे चेक करें पूरी लिस्ट

अगर आप भी उन कैंडिडेट्स (CGPSC Exam) में से हैं जो रिजल्ट का वेट कर रहे थे, तो आपके लिए अच्छी खबर है। पूरी लिस्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड हो गई है। आप www.psc.cg.gov.in पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं।

इंटरव्यू के बाद कैंडिडेट्स बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इसलिए, देर रात तक कैंडिडेट्स वेबसाइट पर डटे रहे थे। Chhattisgarh Public Service Commission ने अपनी वेबसाइट पर पूरी लिस्ट डाल दी है।

टॉप 20 कैंडिडेट्स के नाम

टॉप 20 मेरिट लिस्ट

  • देवेश प्रसाद साहू

  • स्वप्निल वर्मा

  • यशवंत कुमार देवांगन

  • पोलेश्वर साहू

  • पारस शर्मा

  • शताक्षी पांडे

  • अंकुश बनर्जी

  • सृष्टि गुप्ता

  • प्रशांत वर्मा

  • सागर वर्मा

  • विवेक कुमार

  • संजय कुमार

  • गौरव साहू

  • पंकज कुमार यादव

  • मोनिका साहू

  • साक्षी वर्मा

  • वैभव साहू

  • राजेश कुमार साहू

  • मुकेश प्रधान

  • कमलनारायण

ये खबर भी पढ़ें...

छात्रों के लिए जरूरी खबर, CBSE 2026 Practical Exam Guidelines जारी, जानें क्या होंगे बदलाव

17 विभागों में होगी भर्ती

CGPSC ने नवंबर 2024 में 246 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों में 17 विभागों के तहत डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और कई दूसरे अहम पद शामिल हैं। 

इसके लिए पहले फरवरी में प्रीलिम्स (प्रारंभिक परीक्षा) हुई थी, फिर जून में मेन्स (मुख्य परीक्षा) आयोजित की गई। मेन्स परीक्षा के बाद 643 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया था। अब 20 नवंबर की रात को आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बता दें कि यह मुख्य परीक्षा 27 से 29 जून 2024 तक आयोजित की गई थी। 

ये खबर भी पढ़ें...

LLB Career Options: LLB सिर्फ वकालत ही नहीं, देता है मल्टीडाइमेन्शनल करियर का मौका

CGPSC PCS Merit List Direct link

ये खबर भी पढ़ें..

21 नवंबर का इतिहास: वो जादुई डब्बा जिसने दूरदर्शन से डिजिटल युग तक का किया सफर, जानें टेलीविजन की कहानी

High Income Career : स्कूल ड्रॉपआउट को ये 5 हाई डिमांडिग जॉब्स देंगी शानदार और हाई-सैलरी वाली जिंदगी

CGPSC Chhattisgarh Public Service Commission CGPSC Exam cgpsc 2024 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रिजल्ट
Advertisment