CCI Internship 2025: भारतीय छात्रों को मिलेगा कोर्ट प्रैक्टिस सीखने का मौका, जानें डिटेल्स

Competition Commission of India (CCI) की इंटर्नशिप में लॉ स्टूडेंट्स को कोर्ट प्रैक्टिस का अनुभव और 15 हजार मानदेय मिलता है। यह अवसर भारतीय नागरिकों के लिए है, जिनमें प्रतियोगिता कानून की समझ हो।

author-image
Kaushiki
New Update
law Internship 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Competition Commission of India (CCI) भारत सरकार की एक संस्था है, जो यह सुनिश्चित करती है कि देश में व्यापार और कारोबार ईमानदारी और कम्पटीशन के नियमों के मुताबिक हो। इस संस्था में हर महीने लॉ स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप का आयोजन किया जाता है, जिसमें चयनित छात्रों को सीखने, प्रैक्टिस करने और 15 हजार रुपए मानदेय (honorarium) पाने का मौका मिलता है।

📄 CCI क्या है

Competition Commission of India (CCI) भारत सरकार की एक लीगल एंटिटी है, जो देश में The Competition Act, 2002 के क्रियान्वयन और निष्पक्ष व्यापार प्रतिस्पर्धा (Implementation and Fair Trade Competition) बनाए रखने का कार्य करती है।

2003 में स्थापित यह संस्था अब लॉ स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 लेकर आई है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को न केवल कोर्ट प्रैक्टिस का अनुभव मिलेगा, बल्कि सम्मान राशि (Honorarium) भी दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...JSW Group Internship: अकाउंटिंग इंटर्न के लिए इंटर्नशिप का मिल रहा मौका, करें आवेदन

🎓 कौन कर सकता है आवेदन

  • 3 साल की एलएलबी डिग्री में पढ़ रहे दूसरे या तीसरे साल के छात्र
  • 5 साल की इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री में चौथे या पांचवे साल के छात्र
  • एलएलएम (LLM) कर रहे छात्र
  • केवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं
  • ऐसे छात्र जो Competition Law से थोड़ा बहुत परिचित हों
  • जिनके पास पहले से कोई प्लेसमेंट या फुल-टाइम ऑफर नहीं है

🕒 इंटर्नशिप की अवधि 

  • यहइंटर्नशिप हर महीने होती है और 1 तारीख से शुरू होती है
  • छात्र चाहें तो 1 महीने से ज्यादा, यानी 2 या 3 महीने तक की इंटर्नशिप भी कर सकते हैं
  • इसके लिए कॉलेज से अनुशंसा पत्र (Recommendation Letter) लेना जरूरी होता है
  • इंटर्नशिप का स्थान: Competition Commission of India, नई दिल्ली

ये खबर भी पढ़ें...  LLB Internship 2025: फ्री में ऑनलाइन पॉलिसी और गवर्नेंस सीखने का मौका, जल्द करें आवेदन

💸 स्टिपेन्ड

  • इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को हर महीने 15 हजार की राशि दी जाती है।
  • यह मानदेय है, यानी एक तरह की प्रोत्साहन राशि।

📄 आवेदन कैसे करें

  • CCI की वेबसाइट से Annexure फॉर्मेट में आवेदन पत्र डाउनलोड करें
  • फॉर्म को भरकर कॉलेज से letter of recommendation के साथ अटैच्ड करें
  • एक छोटा सा SOP (Statement of Purpose) भी बनाएं – जिसमें आप बताएं कि आप यह इंटर्नशिप क्यों करना चाहते हैं (200 शब्दों में)
  • आवेदन उस महीने से 1 माह पहले की पहली तारीख तक भेज देना चाहिए
  • जैसे अगर जून में इंटर्नशिप करनी है, तो 1 मई तक आवेदन पहुंचना चाहिए
  • ये रही गाइडलाइन्स 👇...

 

  • आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड करें 👇...

📮 आवेदन कहां भेजें

By Post:
The Secretary,
Competition Commission of India,
10th Floor, Office Block, Tower 1,
Ring Road, Kidwai Nagar (East),
New Delhi – 110023

लिफाफे पर जरूर लिखें:Application for Internship for Month/Year

या ईमेल से:
📧 internships@cci.gov.in

  • चयनित छात्रों को ईमेल के जरिए सूचना दी जाएगी
  • इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो आपकी CV में बहुत प्रभावशाली होगा
  • इंटर्नशिप की जानकारी यहां पढ़ें

summer internship | internship opportunity | internship scheme | Internship2025 | समर इंटर्नशिप | CCI में इंटर्नशिप

ये खबर भी पढ़ें...

Internship Importance: जॉब से पहले चाहिए प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस, तो इंटर्नशिप करना है जरूरी

NISER Internship : रिसर्च फील्ड में एक्सपीरियंस के साथ हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए

internship law internship scheme समर इंटर्नशिप summer internship CCI में इंटर्नशिप internship opportunity Internship2025