इंदौर. मेडिकल की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) फॉर अंडरग्रेजुएट (नीट 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 से चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि 7 मार्च है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) शुक्रवार 7 मार्च को नीट यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बंद कर देगी। इसलिए एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सहित मेडिकल के अन्य कोर्सों में एडमिशन की इच्छा रखने वाले छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आवेदन विंडो बंद होने के बाद एनटीए नीट यूजी 2025 आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए एप्लिकेशन विंडो 9 से 11 मार्च तक खोलेगी।
ये खबरें भी पढ़े : NEET UG 2025: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नजदीक, जल्द करें आवेदन
परेशानी हो तो यहां से ले मदद
यदि किसी उम्मीदवार को नीट यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो वह एनटीए हेल्पडेस्क पर 011-40759000, 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या फिर ईमेल के माध्यम से पूछे जा सकते हैं।
ये खबरें भी पढ़े : NEET UG 2025 : NTA ने टाई-ब्रेकिंग नियम में किया बड़ा बदलाव, अब इस तरह तय होगी रैंक
ये है नीट यूजी-2025 का आवेदन शुल्क
नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1700 रुपए है। ओबीसी-एनसीएल और जनरल ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपए, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 1000 रुपए देने होंगे। भारत के बाहर के उम्मीदवारों को नीट यूजी 2025 के लिए 9,500 रुपए का शुल्क देना होगा।
ये खबरें भी पढ़े : NEET-UG Paper Leak मामले में आरोपियों की हुई Medical जांच #neetug2024 #shorts
नीट यूजी 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां
-नीट यूजी 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 7 मार्च 2025
-आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी 7 मार्च 2025 तक
-करेक्शन विंडो 9 मार्च से 11 मार्च 2025 तक
-सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने की तिथि 26 अप्रैल 2025
-नीट परीक्षा 2025 4 मई 2025 को
ये खबरें भी पढ़े : Achievement: पहले ही प्रयास में सफलता! देवघर की सृष्टि साह ने UGC-NET क्वालिफाई किया