/sootr/media/media_files/2025/03/04/4sZVv9wdlYjKOkYnKKD0.jpg)
अगर आप मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और NEET UG 2025 परीक्षा में बैठने की योजना बना रहे हैं, तो जल्दी करें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के तहत आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द समाप्त होने वाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025 रात 11:50 बजे तक है। ऐसे में अंतिम समय में वेबसाइट पर तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं, इसलिए अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द आवेदन करने की सलाह दी जाती है। आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
ये खबर भी पढ़ें..
NEET UG 2025: इस साल ये छात्र नहीं दे पाएंगे नीट एग्जाम, जानें वजह
एप्लीकेशन प्रोसेस
बता दें कि, NEET UG परीक्षा भारत के मेडिकल कोर्स जैसे MBBS, BDS, आयुष और अन्य मेडिकल कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। NTA ने इसके लिए 7 फरवरी 2025 को आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो 7 मार्च 2025 तक चलेगी। यह परीक्षा भारत के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें..
NEET UG 2025 : NTA ने टाई-ब्रेकिंग नियम में किया बड़ा बदलाव, अब इस तरह तय होगी रैंक
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
NEET UG 2025 Application Form के लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई सभी पर्सनल और एजुकेशनल जानकारी भरें।
रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
एप्लीकेशन फी ऑनलाइन माध्यम से करें।
फॉर्म जमा करने के बाद उसकी एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।
परीक्षा पैटर्न और सिक्योरिटी सिस्टम
इस बार NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक यानी कुल 3 घंटे की होगी। इस परीक्षा के माध्यम से 1,08,940 MBBS सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। पिछले साल पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ियों को देखते हुए इस साल परीक्षा में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं।
इस बार परीक्षा केंद्रों को केंद्रीय विद्यालय (KV) और जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में आयोजित करने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा, एक हाई-लेवल एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया है, जो परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने का कार्य करेगी।
ये खबर भी पढ़ें..
NEET UG 2025 : इस बार ज्यादा सीटों पर होगा एडमिशन, जानें क्या है नया पैटर्न
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक