NEET UG 2025 : इस बार ज्यादा सीटों पर होगा एडमिशन, जानें क्या है नया पैटर्न

नीट यूजी 2025 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है, इस बार सीटों में 10 हजार का इजाफा हुआ है। क्या बदलते पैटर्न और बढ़ी सीटों से आपका मेडिकल सपना होगा साकार...

Advertisment
author-image
Kaushiki
New Update
UG NEET
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEET UG 2025 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाली यह परीक्षा अब पहले से ज्यादा सीटों पर होगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी की घोषणा की है और इसे लेकर सभी जरूरी जानकारियां जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।

नीट परीक्षा का नोटिफिकेशन और आवेदन पत्र (application) जल्द ही पब्लिक किया जाएगा, जिससे उम्मीदवारों को आवेदन के लिए अंतिम तिथि और अन्य निर्देश मिलेंगे। इस बार नीट यूजी परीक्षा के पैटर्न में भी कुछ बदलाव होने की संभावना है।

नीट यूजी 2025 का रजिस्ट्रेशन कब से होगा

NEET UG 2025 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और इसकी शुरुआत मार्च के पहले हफ्ते में हो सकती है। हर साल एनटीए नीट यूजी का नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी करता है, जहां से छात्र परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पिछले साल की तरह इस साल भी आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इसके लिए छात्रों को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद, उन्हें अपने व्यक्तिगत विवरण (personal details) भरने होंगे और आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा।

खबर ये भी- सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब छात्रों को जेईई एडवांस में मिलेंगे 3 मौके

सीटों की संख्या में बढ़ोतरी

भारत में मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 2025 में मेडिकल सीटों की संख्या में वृद्धि का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट 2025 में यह घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में मेडिकल की कुल सीटों को बढ़ाकर 75 हजार किया जाएगा। इसके तहत इस साल 10 हजार सीटों की बढ़ाई जाएगी, जो मेडिकल शिक्षा में इच्छुक छात्रों के लिए एक बड़ी राहत है।

खबर ये भी- नीट यूजी 2025, पेन-पेपर मोड में एक ही दिन होगा एग्जाम

परीक्षा पैटर्न में बदलाव

नीट 2025 के पेपर पैटर्न में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। पिछले साल नीट में दो सेक्शन थे – सेक्शन A और सेक्शन B। लेकिन इस बार केवल एक ही सेक्शन होगा और हर विषय में 45 सवाल होंगे। छात्रों को सभी सवालों का जवाब देना होगा और प्रत्येक गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्क किया जाएगा।

इसके अलावा, इस बार नीट यूजी 2025 की परीक्षा में केवल चार विषयों – फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी के सवाल होंगे, जो कुल 180 सवालों का गठन करेंगे। इस बदलाव से छात्रों को अपनी तैयारी के दौरान एक नया दृष्टिकोण (view point) अपनाने की जरूरत होगी।

खबर ये भी-नीट यूजी 2025 : एनटीए ने एग्जाम पैटर्न में किए बड़े बदलाव, जानें कैसी होगी नई व्यवस्था

कोटा सिस्टम और आवेदन की प्रक्रिया

नीट यूजी 2025 में डोमिसाइल कोटा को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। जैसे पहले नीट में स्टेट कोटा लागू था, वैसे ही इस बार भी छात्रों को राज्य स्तर पर कोटा मिलेगा। इससे उन छात्रों को मदद मिलेगी जो अपने राज्य में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए प्रयासरत हैं। आवेदन प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट सही तरीके से अपलोड करने होंगे। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा।

FAQ

नीट यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?
रजिस्ट्रेशन मार्च के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है।
नीट 2025 की परीक्षा में क्या बदलाव किया गया है?
इस बार नीट यूजी के पेपर पैटर्न में बदलाव हुआ है, जहां सेक्शन B को खत्म कर दिया गया है।
क्या नीट यूजी 2025 में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी?
हां, इस साल 10हजार अतिरिक्त मेडिकल सीटें जोड़ी जा रही हैं।
नीट यूजी 2025 का आवेदन कहां किया जाएगा?
आवेदन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर किया जाएगा।
क्या डोमिसाइल कोटा अब भी लागू रहेगा?
जी हां, नीट यूजी 2025 में डोमिसाइल आधारित कोटा लागू रहेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एजुकेशन न्यूज latest news NEET एजुकेशन NEET UG Registration NEET UG रजिस्ट्रेशन नीट यूजी परीक्षा NEET UG 2025