CUET UG 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू, इन छोटी गलतियों से रिजेक्ट हो सकता है फॉर्म

CUET UG 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। फॉर्म रिजेक्शन से बचने के लिए 5 बड़ी गलतियों और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की पूरी की जानकारी यहां देखें....

author-image
Kaushiki
New Update
cuet ug 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगर आप 12वीं के बाद DU, JNU या BHU जैसी टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करना चाहते हैं तो CUET UG 2026 आपके लिए सुनहरा मौका है। NTA ने CUET UG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। ये रजिस्ट्रेशन विंडो 3 जनवरी से 30 जनवरी तक खुली रहेगी।

अब ऐसे में स्टूडेंट्स जोश में आकर कोई गलती न करें। हर साल हजारों एप्लीकेशन सिर्फ फोटो, सिग्नेचर या गलत सब्जेक्ट मैपिंग की वजह से रिजेक्ट हो जाते हैं। तो इसलिए पोर्टल पर जल्दबाजी करने के बजाय सभी गाइडलाइंस को अच्छे से समझ लें ताकि आपका एडमिशन प्रोसेस स्मूथ रहे। 

CUET UG 2026 एप्लीकेशन फीस की जानकारी

  • General: 3 सब्जेक्ट्स तक 1000 रुपए (एक्स्ट्रा सब्जेक्ट के 400 रुपए)।

     

  • OBC-NCL/EWS: 3 सब्जेक्ट्स तक 900 रुपए (एक्स्ट्रा सब्जेक्ट के 375 रुपए)।

     

  • SC/ST/PwD: 3 सब्जेक्ट्स तक 800 रुपए (एक्स्ट्रा सब्जेक्ट के 350 रुपए)।

ये खबर भी पढ़ें...JEE-NEET in 11th Class: एजुकेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव, 11वीं में होंगी JEE, NEET, CUET एंट्रेंस एग्जाम

CUET UG 2026 फॉर्म कैसे भरे

सीयूईटी यूजी 2026 का फॉर्म भरना काफी आसान है। इन 5 स्टेप्स को फॉलो करें:

  • रजिस्ट्रेशन: 

    सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपनी बेसिक डिटेल्स और ईमेल आईडी के साथ नया अकाउंट बनाएं।

  • एप्लीकेशन फॉर्म: 

    लॉगिन करने के बाद अपनी पर्सनल जानकारी, पेरेंट्स का नाम और 10वीं/12वीं की मार्कशीट के हिसाब से एजुकेशनल डिटेल्स भरें।

  • यूनिवर्सिटी और सब्जेक्ट चुनाव: 

    अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी चुनें और ध्यान से उन विषयों को सिलेक्ट करें जिनकी परीक्षा आप देना चाहते हैं।

  • डॉक्यूमेंट अपलोड: 

    अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो (सफेद बैकग्राउंड), सिग्नेचर और कैटेगरी सर्टिफिकेट को सही साइज में स्कैन करके अपलोड करें।

  • फीस पेमेंट और प्रिंट: 

    अपनी कैटेगरी के मुताबिक ऑनलाइन फीस भरें और भविष्य के लिए 'Confirmation Page' को डाउनलोड (CUET UG Registration Date) करके जरूर सुरक्षित रखें।

ये खबर भी पढ़ें... Career in Aviation: ऐसे बनाएं एविएशन में अपना करियर, जानें कौन से कोर्स हैं बेस्ट

एग्जाम पैटर्न और इम्पोर्टेन्ट डेट्स

  • इस बार परीक्षा हाइब्रिड मोड (Computer Based Test और Pen-Paper) में हो सकती है। 

     

  • CUET UG EXAM का आयोजन 11 मई से 31 मई 2026 के बीच हो सकता है। 

     

  • पेपर में हर सही जवाब पर 5 नंबर मिलेंगे। 

     

  • गलत जवाब पर 1 नंबर काट लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... Career in Blogging: ब्लॉगिंग और यूट्यूब से कैसे कमाएं पैसा, यहां जानें इसके सीक्रेट ट्रिक्स

CUET UG 2026 फॉर्म भरते समय न करें ये गलतियां

  • फोटो और सिग्नेचर का पंगा अक्सर स्टूडेंट्स सेल्फी या चश्मा लगाकर खिंचवाई गई फोटो अपलोड कर देते हैं। NTA के मुताबिक, फोटो का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए और 80% चेहरा साफ दिखना चाहिए। फोटो की साइज 10kb से 200kb के बीच ही रखें, वरना सिस्टम इसे एक्सेप्ट नहीं करेगा।

  • पुराने सर्टिफिकेट की एक्सपायरी OBC-NCL और EWS कैटेगरी के छात्रों को सबसे ज्यादा दिक्कत यहीं आती है। आपको हमेशा 'सेंट्रल फॉर्मेट' का सर्टिफिकेट ही लगाना चाहिए। कोशिश करें कि आपका सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2025 के बाद का बना हो। स्टेट लेवल के पुराने सर्टिफिकेट्स काउंसलिंग के समय रिजेक्ट कर दिए जाते हैं।

  • नाम और स्पेलिंग में अंतर आपका नाम, मम्मी-पापा का नाम और आपकी जन्मतिथि बिल्कुल वैसी ही होनी चाहिए जैसी 10वीं की मार्कशीट में है। अगर आपके आधार कार्ड में स्पेलिंग अलग है, तो उसे अभी अपडेट करा लें क्योंकि आधार वेरिफिकेशन अब अनिवार्य (Mandatory) हो गया है।

  • सब्जेक्ट मैपिंग की समझदारी यह सबसे बड़ा कन्फ्यूजन है। सीयूईटी में आप अधिकतम 5 विषय चुन सकते हैं। ध्यान रहे कि दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान उन्हीं विषयों के नंबर जोड़ते हैं जो आपने 12वीं क्लास में पढ़े हों। अगर आप 12वीं में साइंस से थे और बिना पढ़े आर्ट्स के विषय चुन लेंगे, तो एडमिशन में दिक्कत आ सकती है।

  • फीस और कंफर्मेशन पेज कई बार पेमेंट गेटवे पर पैसा कट जाता है लेकिन फॉर्म सबमिट नहीं होता। जब तक आपके पास 'Confirmation Page' डाउनलोड करने का ऑप्शन न आए, तब तक समझें कि आपका आवेदन अधूरा है। 31 जनवरी फीस जमा करने की आखिरी तारीख है।

ये खबर भी पढ़ें...Career tips: अपने इंटरेस्ट के मुताबिक चुनना है सही स्ट्रीम, तो इन पैरामीटर्स को जरूर करें ट्राई

NTA computer based test CUET UG Registration Date सीयूईटी यूजी CUET UG EXAM
Advertisment