CUET B.Tech Admission: अब CUET स्कोर से B.Tech में भी होगा एडमिशन, जानें पूरी प्रक्रिया

अब CUET UG स्कोर से भी खुला B.Tech में दाखिले का रास्ता, JEE ही एकमात्र विकल्प नहीं रहा। 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास छात्र अब इंजीनियरिंग में बना सकते हैं करियर।

author-image
Kaushiki
New Update
cuet b.tec admission
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) अब इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए भी एक नया रास्ता खोल रहा है। पहले जहां B.Tech में प्रवेश के लिए मेनली JEE (Joint Entrance Examination) ओनली ऑप्शन था, वहीं अब कई केंद्रीय (Central Universities), डीम्ड (Deemed Universities) और निजी विश्वविद्यालय (Private Universities) CUET स्कोर के आधार पर B.Tech में एडमिशन देने लगे हैं। यह खबर उन छात्रों के लिए राहत की तरह है जो JEE (जेईई) जैसी कठिन परीक्षा से घबराते हैं या जो 12वीं किसी भी स्ट्रीम (Any Stream) से पास होकर भी इंजीनियरिंग में जाना चाहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... NISER Internship : साइंस एंड रिसर्च फील्ड में अनुभव के साथ हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए

CUET स्कोर से प्रवेश का नया विकल्प

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के तहत आयोजित CUET UG परीक्षा अब न केवल जनरल डिग्री कोर्स, बल्कि इंजीनियरिंग जैसे प्रोफेशनल कोर्स के लिए भी मान्य होने जा रही है। केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central Universities) और कई राजकीय विश्वविद्यालय (State Universities) अब CUET स्कोर के आधार पर B.Tech में एडमिशन देने की योजना बना रहे हैं।

यह बदलाव इसी साल यानी 2025 से लागू होने जा रहा है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इंजीनियरिंग शिक्षा में अवसर देना है, भले ही उन्होंने 12वीं कक्षा आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस किसी भी स्ट्रीम से पास की हो।

JEE के मुकाबले आसान मानी जा रही CUET परीक्षा

विशेषज्ञों की मानें तो CUET परीक्षा JEE के मुकाबले आसान मानी जा रही है। JEE में जहां फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स का डीप नॉलेज जरूरी होता है, वहीं CUET में अधिक विषय विकल्प (More theme options) होते हैं और यह परीक्षा कम्पेरेटिव रूप से कम काम्प्लेक्स होती है। इस वजह से छात्र बिना ज्यादा दबाव के अपनी तैयारी कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... PM Internship Yojna : इंटर्नशिप में काम के साथ होगी कमाई, आवेदन करने का आखिरी मौका

परीक्षा की तिथि और विषय

बता दें कि, CUET परीक्षा इस साल 8 मई से 1 जून तक आयोजित की जाएगी। इसमें 37 विषयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 13 भाषाओं में दी जा सकती है। इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए मिनिमम पासिंग स्कोर सफ्फिसिएंट होगा, हालांकि टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 90 परसेंटाइल या उससे ऊपर का स्कोर एक्सपेक्टेड हो सकता है।

ये यूनिवर्सिटी दे रहे CUET से एडमिशन

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ मेन यूनिवर्सिटी जो CUET स्कोर के आधार पर B.Tech कोर्स में दाखिला दे रहे हैं:

  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी – B.Tech डेयरी टेक्नोलॉजी और फूड टेक्नोलॉजी
  • बाबासाहब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ – सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल आदि
  • पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी – एनर्जी, कंप्यूटर साइंस, एनवायर्नमेंट साइंस
  • महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मोतिहारी – इंटीग्रेटेड M.Tech कोर्स
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद – B.Tech कंप्यूटर साइंस
  • 160+ प्राइवेट यूनिवर्सिटी और 30+ डीम्ड यूनिवर्सिटी – कई टेक्निकल ब्रांचेज में

ये खबर भी पढ़ें...TCS Internship 2025: हर स्ट्रीम के ग्रेजुएट के लिए सुनहरा मौका, तुरंत करें अप्लाई

किन विषयों में मिल सकता है प्रवेश

CUET स्कोर के माध्यम से इन इंजीनियरिंग ब्रांचेज में B.Tech में प्रवेश मिल सकता है:

  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
  • सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (Electronics & Communication)
  • इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology)
  • ध्यान दें: हर यूनिवर्सिटी की अपनी एलिजिबिलिटी और सब्जेक्ट रिक्वायरमेंट्स होती हैं। आवेदन से पहले रिलेटेड वेबसाइट जरूर चेक करें।

CUET से एडमिशन लेने के बेनिफिट

  • लेस कम्पटीशन: JEE की तुलना में CUET रेलटीवेली सिंपल हो सकता है।
  • ऑप्शन वैरायटी: JEE स्कोर न होने पर भी छात्र B.Tech कर सकते हैं।
  • तकनीकी शिक्षा का विस्तार: अधिक विश्वविद्यालयों में तकनीकी शिक्षा के लिए प्रवेश का अवसर।
  • एक्सेसिबिलिटी: परीक्षा 13 भाषाओं में होती है, जिससे अधिक छात्रों को फायदा होता है।
  • English, PCM, General Aptitude (GAT)- इन विषयों के साथ आवेदन करने पर मेजोरिटी B.Tech कोर्स के लिए पात्रता मिल जाती है।

ये खबर भी पढ़ें... Amazon Internship 2025: अमेजन दे रहा वर्चुअल इंटर्नशिप का मौका, जल्दी करें एप्लाई

CUET CUET UG EXAM NTA B.tech admission बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) JEE नेशनल टेस्टिंग एजेंसी