/sootr/media/media_files/2025/08/04/pm-internship-yojna-2025-08-04-11-37-09.jpg)
PM Internship Yojna: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 का दूसरा राउंड जल्द ही शुरू होने वाला है। Ministry of Corporate Affairs (MCA) द्वारा शुरू की गई यह योजना छात्रों और ग्रेजुएट्स को वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त करने का शानदार अवसर प्रदान करती है।
पंजीकरण के बाद, इच्छुक युवा https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर आवेदन कर सकते हैं। यह योजना पूरे भारत में 20 से अधिक क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराएगी, साथ ही प्रत्येक इंटर्न को ₹5 हजार स्टाइपेंड भी मिलेगा।
पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) 2025 युवा उम्मीदवारों को भारतीय सरकार के विभिन्न विभागों और निजी कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करती है।
इस योजना के तहत, चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड और प्रशिक्षण प्राप्त होगा। इस बार सरकार ने योजना के लिए आवंटन को बढ़ाकर 10,831.07 करोड़ रुपए कर दिया है।
ये भी पढ़ें...क्या आपको भी करनी है Infosys में Internship, तो यह है बेहतरीन मौका
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- आयु सीमा: 21 से 24 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। जो युवा पूर्णकालिक रोजगार या शिक्षा में संलग्न नहीं हैं।
- पारिवारिक आय: जिन उम्मीदवारों की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक है, वे आवेदन नहीं कर सकते।
- सरकारी कर्मचारी का परिवार: यदि परिवार का कोई सदस्य स्थायी सरकारी नौकरी में है, तो उस परिवार के सदस्य इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
- शिक्षा का माध्यम: ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई करने वाले युवा इस इंटर्नशिप के लिए योग्य माने जाएंगे।
ये भी पढ़ें...MP में SC/ST के छात्रों को फ्री में मिलेंगी बुक्स और स्टेशनरी, जानें कैसे उठाएं लाभ
स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 5000 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा। जिसमें से 4500 रुपए केंद्र सरकार द्वारा और 500 रुपए संबंधित कंपनी के CSR फंड से दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, सभी चयनित उम्मीदवारों को एकमुश्त 6000 रुपए की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें...MP Minority Scholarship: अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देती है MP सरकार, ऐसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटpminternship.mca.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर 'रजिस्ट्रेशन लिंक' पर क्लिक करें।
अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक जांचें और सबमिट करें।
भविष्य में संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
how to join pm internship scheme 2024 | pm internship scheme 2024 kya hai | PM Internship Scheme | top education news | Education news