भोपाल. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को साल 2021 की एनआईआरएफ (NIRF Ranking) रैंकिंग जारी की। शिक्षा मंत्रालय की नेशनल इंस्टीट्यूशनल (National Institute) की ओवरऑल रैंकिंग में IIT इंदौर 30 वें नंबर पर रहा। जबकि मैनेजमेंट की टॉप 75 रैंकिंग में IIM इंदौर को 71 स्कोर के साथ 6वीं रैंक मिली है। साथ ही भोपाल के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISERB) को 48.05 स्कोर के साथ 50वीं रैंक मिली है।
ओवरऑल कैटेगरी में देश के बेस्ट 10 संस्थान
1. IIT मद्रास
2. IISC, बेंगलुरु
3. IIT, बॉम्बे
4. IIT दिल्ली
5. IIT कानपुर
6. IIT खड़गपुर
7. IIT रुड़की
8. IIT गुवाहाटी
8. JNU, दिल्ली
9. IIT रुड़की
10. BHU, वाराणसी
मध्यप्रदेश के संस्थानों की देश में रैंकिंग
MP के इंजीनियरिंग संस्थान
देश के टॉप 200 इंजीनियरिंग संस्थान में IIT इंदौर 62.5 स्कोर के साथ 13वें रैंक पर है। जबकि भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी (MANIT) को 60वीं रैंक मिली है। इसके अलावा IIITDM जबलपुर को 80 वीं रैंक मिली है।
MP के टॉप मैनेजमेंट संस्थान
मैनेजमेंट की टॉप 75 रैंकिंग में IIM Indore को 71 स्कोर के साथ 6वीं रैंक मिली है। ABV-IIITM ग्वालियर को 58 रैंक (स्कोर 46.5) तो भोपाल के IIFM भोपाल को 75वीं रैंक (स्कोर 53) मिली है।
1. लॉ में टॉप 30 में मध्य प्रदेश से सिर्फ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने ही जगह बनाई है।
2. भोपाल के दो इंस्टीट्यूट आर्किटेक्चर में टॉप 25 में हैं। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर को 6वीं रैंक मिली है। जबकि MANIT को 52 स्कोर के साथ 20वीं पायदान पर है।
3. डेंटल के टॉप 40 में इंदौर का गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज ने 32 वीं रैंक हासिल की।
यूनिवर्सिटी कैटेगरी में रैंकिंग 2021
1. IISC, बेंगलुरु
2. JNU, दिल्ली
3. BHU, वाराणसी
4. कलकत्ता यूनिवर्सिटी, प. बंगाल
5. अमृता विश्व विद्यापीठ, कोयंबटूर, तमिलनाडु
6. जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
7. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल, कर्नाटक
8. जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
9. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद
10. AMU, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
देश के टॉप 10 कॉलेज
1. मिरांडा हाउस, दिल्ली
2. लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ वुमेन, दिल्ली
3. लोयोला कॉलेज, चेन्नई
4. सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता
5. रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा
6. पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वूमेन, कोयंबटूर
7. प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई
8. सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
9. हिंदू कॉलेज, दिल्ली
10 श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली