Common Admission Test (CAT) का आयोजन 24 नवंबर 2024 को किया जा रहा है। दो घंटे की CAT 2024 परीक्षा 3 शिफ्टों में आयोजित होगी। CAT 2024 की पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 बजे के बीच रहेगी, दूसरी दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी और आखिरी शिफ्ट शाम के 4:30 से 6:30 बजे के बीच रहेगी।
IIM कलकत्ता ने CAT 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड- https://iimcat.ac.in/per/g06/pub/32842/ASM/WebPortal/1/index.html?32842@@1@@1
यह चीजें ले जाना न भूलें
• A4 आकार के कागज पर प्रिंट CAT 2024 हॉल टिकट
• आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसा आईडी प्रूफ
• लेखक का शपथ पत्र (यदि लागू हो तो)
CBSE : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें पूरी डेट शीट
गलती से भी यह चीजें न ले जाएं
• मोबाइल फोन
• ब्लूटूथ डिवाइस
• घड़ी या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं पहन सकते हैं
• आभूषण
• जूते (चप्पल या खुले हुए फुटवेयर पहनें)
• बड़े बटन वाले कपड़े
एमपी राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास लिमिटेड में वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
परीक्षा हॉल में क्या करें और क्या न करें
• उम्मीदवारों को अपना आईडी कार्ड और कैट 2024 का एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है।
• कैट हॉल टिकट 2024 पर फोटो लगानी होगी। एडमिट कार्ड पर लगाई गई तस्वीर वही होनी चाहिए जो कैट 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म पर अपलोड की गई थी।
• उम्मीदवारों को परीक्षा खत्म होने के बाद एक ड्रॉप बॉक्स दिया जाएगा, जिसमें एडमिट कार्ड डालना होगा।
• अभ्यर्थियों को एक पेन और एक स्क्रिबल पैड दिया जाएगा। परीक्षा खत्म होने के बाद इन्हें भी जमा करना होगा।
• उम्मीदवार CAT 2024 का ऑनलाइन एग्जाम देते वक्त कीबोर्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, सिर्फ माउस का यूज करना होगा। कीबोर्ड का इस्तेमाल करने से कंप्यूटर सिस्टम लॉक हो जाएगा।
• उम्मीदवारों को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, घड़ी, कैलकुलेटर, अपने स्टेशनरी आइटम, पेन और वॉलेट ले जाने की परमिशन नहीं है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक