JEE Main 2025 : 2 अप्रैल से होगी जेईई सेशन 2 की परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 सत्र 2 का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 2 से 9 अप्रैल 2025 तक देशभर मेंआयोजित होंगी। उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Manya Jain
New Update
jee main session 2 result out
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JEE Main 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सत्र 2 (JEE Main Session 2) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित होगी। देशभर के विभिन्न शहरों सहित 15 विदेशी केंद्रों पर भी यह परीक्षा होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इससे अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकते हैं।

Examination Schedule for JEE (Main)-2025 Session-2 Reg.

JEE Main 2025 Session 2 परीक्षा तिथियां:

तिथि

पेपर

शिफ्ट

2 अप्रैल

BE/BTech

सुबह 9:00 - दोपहर 12:00, दोपहर 3:00 - शाम 6:00

3 अप्रैल

BE/BTech

सुबह 9:00 - दोपहर 12:00, दोपहर 3:00 - शाम 6:00

4 अप्रैल

BE/BTech

सुबह 9:00 - दोपहर 12:00, दोपहर 3:00 - शाम 6:00

7 अप्रैल

BE/BTech

सुबह 9:00 - दोपहर 12:00, दोपहर 3:00 - शाम 6:00

8 अप्रैल

BE/BTech

दोपहर 3:00 - शाम 6:00 (केवल दूसरी शिफ्ट)

9 अप्रैल

BArch/BPlanning

सुबह 9:00 - दोपहर 12:00

आवेदन और परीक्षा प्रक्रिया

परीक्षा का आयोजन: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)

भाषाएं: परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित होगी (अंग्रेज़ी, हिंदी, गुजराती, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु आदि)

योग्यता: 12वीं कक्षा में विज्ञान (PCM) विषयों से उत्तीर्ण या अध्ययनरत छात्र आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइटjeemain.nta.nic.in 

JEE Main 2025: परीक्षा पैटर्न

पेपर

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

पेपर 1 (BE/BTech)

गणित, भौतिकी, रसायन

90 (30+30+30)

300

पेपर 2A (BArch)

गणित, एप्टीट्यूड, ड्राइंग

82

400

पेपर 2B (BPlanning)

गणित, एप्टीट्यूड, प्लानिंग आधारित प्रश्न

105

400

नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

Session 1 परिणाम और टॉपर्स

जेईई मेन सत्र 1 में 13,11,544 छात्रों ने पंजीकरण (JEE Main Session 2) कराया था, जिसमें से 12,58,136 (95.93%) उपस्थित हुए। परीक्षा में 39 छात्रों को अनुचित साधनों का उपयोग करने के कारण अयोग्य घोषित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें...MPESB Recruitment 2025 : एमपी में सरकारी नौकरी का सपना होगा सच, मिलेगी 1 लाख सैलरी

कैटेगरी वाइज टॉपर्स

  • ST कैटेगरी: पार्थ सेहरा (राजस्थान)
  •  PwBD कैटेगरी: हर्षल गुप्ता (छत्तीसगढ़)
  • OBC NCL कैटेगरी: दक्ष (दिल्ली)
  • SC कैटेगरी: श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश)

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड: परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
  • अनिवार्य दस्तावेज: एडमिट कार्ड, सरकारी आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो। 
  • परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय: परीक्षा शुरू होने से कम से कम 60 मिनट पहले।

ये खबर भी पढ़ें...NTPC Recruitment 2025 : सरकारी कंपनी में मैनेजर की नौकरी, दो दिन में करें आवेदन

इन टिप्स से तैयारी होगी मजबूत

मजबूत बेसिक्स पर फोकस करें: फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स/बायोलॉजी के कॉन्सेप्ट्स  (JEE Main exam Pattern) को गहराई से समझें। एनसीईआरटी (NCERT) किताबों को अच्छी तरह पढ़ें।

सही स्टडी मटेरियल चुनें: सिर्फ जरूरी और भरोसेमंद किताबें ही पढ़ें, जैसे NCERT, HC Verma (फिजिक्स), OP Tandon (केमिस्ट्री), और MTG / Arihant की बुक्स।

टाइम-टेबल बनाएं और फॉलो करें: हर विषय के लिए एक बैलेंस्ड टाइम-टेबल बनाएं और डेली स्टडी शेड्यूल को फॉलो करें।

ज्यादा प्रैक्टिस करें: रोजाना प्रश्न हल करें, पिछले वर्षों के पेपर (PYQs) और मॉक टेस्ट दें। इससे स्पीड और एक्युरेसी बढ़ेगी।

शॉर्ट नोट्स बनाएं : पढ़ाई के दौरान जरूरी फॉर्मूले, रिएक्शन्स और कॉन्सेप्ट्स के शॉर्ट नोट्स तैयार करें, ताकि रिवीजन आसान हो।

ये खबर भी पढ़ें...BOI Recruitment 2025 : सरकारी बैंक में मिलेगी नौकरी, ग्रेजुएट्स के लिए अच्छा मौका

टाइम मैनेजमेंट सीखें: परीक्षा के दौरान समय को सही तरीके से मैनेज करने के लिए मॉक टेस्ट में समयबद्ध तरीके से प्रश्न हल करें।

 खुद को टेस्ट करें: हर हफ्ते कम से कम एक मॉक टेस्ट दें और अपनी गलतियों को एनालाइज करें।

रिवीजन को प्राथमिकता दें: रोजाना पढ़ाई के बाद दिन का एक हिस्सा रिवीजन के लिए रखें, ताकि पढ़ा हुआ याद रहे।

हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं: अच्छी नींद लें, हेल्दी खाना खाएं और रोजाना थोड़ी एक्सरसाइज या योग करें, ताकि दिमाग एक्टिव रहे।

आत्मविश्वास बनाए रखें: परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए पॉजिटिव सोचें, खुद पर विश्वास रखें और तनाव से बचें।

thesootr links

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

JEE Mains nta jee main jee main jee main 2025 jee main 2025 dates jee main 2025 registration date