BHOPAL.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा बम्पर भर्ती निकाली जा रही है सरकारी नौकरी का बेहतर अवसर देने जा रही है ,जिन युवाओं को सरकारी नौकरी का इंतजार था,उनके लिए बेहतर मौका है। epfo द्वारा 2869 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। इसमें कैसे फार्म भरे,कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फार्म प्रक्रिया क्या है,आइए जानते हैं...
ऐसे करें अप्लाई
ईपीएफओ में पदों के आवेदन करने के लिए 26 अप्रैल 2023 से अंतिम तिथि तक कर सकते हैं ,जिनको आवेदन करना है,वह 26 अप्रैल अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं ,आवेदन प्रक्रिया EPFO की वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है। ईपीएफओ में चयनित लोगों का विवरण भी इस वेबसाइट पर देख सकतें हैं।
ईपीएफओ द्वारा 2869 पदों की नौकरी निकाली गई है,जिसके पदों का विवरण
- सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट-2674
आवेदन करने की फीस
किसी भी सरकारी या प्राईवेट नौकरी के लिए आपको फॉर्म भरना पड़ता है जिसके लिए सभी को आवेदन फीस भरनी होती है,EPFO भर्ती के लिए अलग-अलग वर्गो के लिए फीस PWBD candidates और ST/SC के लिए के लिए आवेदन फ्री हैं,इसके आलावा जितने भी आवेदक है उनकी आवेदन फीस 700 रूपए है ।
इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं
किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु ,एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है,ईपीएफओ में नौकरी करने के लिए एक निश्चित आयु तय की गई है जिसकी न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल है ।
कितनी होगी सैलरी?
ईपीएफओ के सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है,सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों लिए हर महीने 29200 से 92300 तक दी जाएगी,और स्टेनोग्राफर पद की सैलरी 25 हजार से 81,100 रुपए तक दी जाएगी।
ये होगी शैक्षणिक योग्यता
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए योग्यता
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
टाइपपिंग स्पीड
अंग्रेजी: 35 WPM
हिंदी: 30 WPM
स्टेनोग्राफर पद योग्यता
उम्मीदवार 12वीं पास
स्किल टेस्ट
Dictation-अस्सी शब्द प्रति मिनट की दर से दस मिनट
Transcription-फिफ्टी मिनट (अंग्रेजी) और पैंसठ मिनट (हिंदी)