2026 में FinTech Career में एक्सपर्ट्स की भारी डिमांड, टॉप संस्थानों से करें ये बेस्ट कोर्सेज

फिनटेक सेक्टर में 2026 तक 1.5 लाख नौकरियों के मौके हैं। IIT दिल्ली और IIM कोलकाता जैसे बड़े संस्थान इसके लिए प्रोफेशनल सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्सेज भी करा रहे हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
fintech courses
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in short

  • भारत 2029 तक 38 लाख करोड़ का फिनटेक मार्केट बनेगा। 

  • इससे अकेले 2026 में ही 1.5 लाख नए एक्सपर्ट्स की जरूरत होगी।

  • फिनटेक एक्सपर्ट्स तैयार करने के लिए IIT दिल्ली ने 6 महीने का खास ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है।

  • IIM कोलकाता, कानपुर और नागपुर जैसे बड़े संस्थान 9 महीने से 3 साल तक के एडवांस कोर्सेज ऑफर कर रहे हैं।

  • IIM बेंगलुरु में 9 महीने का फिनटेक सर्टिफिकेट दे रहा है जिसमें 12वीं पास छात्र भी एडमिशन ले सकते हैं।

  • इस फील्ड में स्टूडेंट्स डिजिटल पेमेंट गेटवे, बैंकिंग चैटबॉट्स और डेटा एनालिसिस जैसे मॉडर्न स्किल्स सीख सकते हैं।

News in detail

FinTech Career: आजकल की डिजिटल दुनिया में फाइनेंस और टेक्नोलॉजी यानी फिनटेक का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक लेटेस्ट स्टडी के मुताबिक, भारत अब ग्लोबल फिनटेक हब बन चुका है।

डिजिटल इंडिया की रिपोर्ट्स बताती हैं कि साल 2029 तक हमारा फिनटेक मार्केट 38 लाख करोड़ रुपए का बड़ा आंकड़ा पार कर सकता है। 

ऐसे में अभी सबसे बड़ी चुनौती ये है कि इंडस्ट्री को सही टैलेंट नहीं मिल पा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ 2026 में ही इस फिल्ड को करीब 1.5 लाख नए एक्सपर्ट्स की जरूरत होगी।

Important Facts

Fintech Companies Open for jobs, started Process of recruiting | कोरोना के  इस दौर में बेरोजगारी चरम पर लेकिन फिनटेक कंपनियां दे रही हैं नौकरी

IIT दिल्ली का शानदार ऑनलाइन प्रोग्राम

इसी गैप को भरने के लिए IIT दिल्ली ने एक बेहतरीन कदम उठाया है। इंस्टिट्यूट ने हाल ही में फिनटेक में एडवांस्ड सर्टिफिकेट प्रोफेशनल प्रोग्राम लॉन्च किया है।

ये छह महीने का एक ऑनलाइन कोर्स है। इसे कोई भी ग्रेजुएट छात्र कर सकता है। अगर आप भी इस ग्रोइंग सेक्टर का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो 27 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

IIM Bangalore Photos (Image Gallery): Campus, Hostel, More

टॉप IIM संस्थानों में बेहतरीन कोर्सेज

देश के बड़े मैनेजमेंट संस्थानों (IIMs) में भी 9 महीने से लेकर 3 साल तक के कोर्सेज अवेलेबल हैं:

  • IIM कोलकाता: फिनटेक और AI एप्लीकेशन 

    IIM कोलकाता में एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम इन फिनटेक एंड एआई एप्लीकेशन कोर्स अवेलेबल है। ये 9 महीने का प्रोग्राम है जिसमें रोजाना ऑफलाइन क्लासेस चलती हैं।

    एलिजिबिलिटी: ग्रेजुएशन में 50% अंक और 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस जरूरी है।

    फीस: इसकी पूरी फीस लगभग 3 लाख रुपए से उपर है।

  • IIT कानपुर: 3 साल का ई-मास्टर्स कोर्स

    यहां ई-मास्टर्स इन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट का विकल्प मिलता है। इसमें आपको ब्लॉकचेन, क्लाउड कंप्यूटिंग और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग जैसी एडवांस चीजें सिखाई जाएंगी।

    एलिजिबिलिटी: बैचलर्स या मास्टर्स में 55% अंक और 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस जरूरी है।

    फीस: इस कोर्स की कुल फीस लगभग 8 लाख रुपए है।

  • IIM नागपुर: हाइब्रिड मोड में सीखें

    IIM नागपुर प्रोफेशनल्स के लिए 12 महीने का पीजी सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज कराता है। ये कोर्स वर्चुअल क्लासेस और कैंपस विजिट का एक शानदार मिश्रण है। इसमें डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और AI जैसे लेटेस्ट टॉपिक्स कवर किए जाते हैं।

    फीस: इस प्रोग्राम की फीस लगभग ढाई लाख (2.5 लाख) रुपए तय की गई है।

  • IIM बेंगलुरु: 9 माह का सर्टिफिकेट प्रोग्राम 

    ये कोर्स उनके लिए बेस्ट है जो प्रोडक्ट मैनेजर या स्ट्रैटेजिस्ट बनना चाहते हैं। इसमें सिलेबस में बिजनेस स्ट्रैटेजी और डिजिटल पेमेंट्स जैसे जरूरी विषय शामिल हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें 3 महीने का इंडस्ट्री एक्सपोजर भी मिलता है।

    एलिजिबिलिटी: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सिर्फ 12वीं पास होना काफी है।

    फीस: ये काफी किफायती है, इसकी फीस सिर्फ 45 सौ रुपए है।

Sootr Knowledge

भारत में वेतन और नौकरियों में बढ़ोतरी, 2025 में इतनी हो सकती है वृद्धि

फिनटेक क्या है

FinTech दो शब्दों से मिलकर बना है— Financial (पैसा/बैंकिंग) और Technology (सॉफ्टवेयर/ऐप्स)। जब हम पैसों के लेन-देन या बैंकिंग कामों के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे ही फिनटेक कहते हैं। इसमें स्टूडेंट्स-

  • डिजिटल पेमेंट:फिनटेक कंपनी जैसे हम Paytm या Google Pay से पेमेंट करते हैं, स्टूडेंट्स इन ऐप्स के पीछे के 'पेमेंट गेटवे' सिस्टम को डिजाइन और मैनेज करना सीखते हैं।

  • AI और ऑटोमेशन: स्टूडेंट्स बैंकों के लिए Chatbots और ऐसे AI टूल्स बनाना सीखते हैं जो ग्राहकों की समस्याओं को तुरंत हल कर सकें।

  • ब्लॉकचेन और सिक्योरिटी: इसमें ट्रांजेक्शन को सुरक्षित रखने के लिए Blockchain जैसी सिक्योर कोडिंग और साइबर सिक्योरिटी पर काम किया जाता है।

  • डाटा एनालिसिस: कंपनियां ग्राहकों की खर्च करने की आदतों को समझकर बेहतर लोन या इंश्योरेंस प्लान ला सकें, इसके लिए स्टूडेंट्स 'डाटा माइनिंग' करते हैं।

  • इन्वेस्टमेंट टूल्स: शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने वाले ऐप्स के एल्गोरिदम बनाना भी फिनटेक (fintech sector) का ही हिस्सा है।

निष्कर्ष

High Paying Jobs: फ्रेशर्स के लिए 'ड्रीम जॉब' हैं ये नौकरियां, 1 महीने की  सैलरी से बन जाएंगे लखपति - News18 हिंदी

फिनटेक में करियर क्यों है बेस्ट

फिनटेक सेक्टर (Indian Fintech Company) न केवल पैसा दे रहा है बल्कि ये सीखने के लिए भी बेहतरीन है। आने वाले समय में करीब 4 लाख प्रोफेशनल की मांग बढ़ने वाली है। अगर आप कोडिंग, फाइनेंस या डेटा एनालिसिस में इंटरेस्ट रखते हैं तो ये सही समय है।

डिजिटल पेमेंट्स और ऑनलाइन बैंकिंग के बढ़ते चलन ने इस क्षेत्र को नई ऊंचाई दी है। तो कुल मिलाकर, स्टूडेंट्स फिनटेक में कोडिंग, फाइनेंस की बारीकियां और बिजनेस स्ट्रैटेजी को एक साथ पढ़ते हैं। ताकि वे डिजिटल दौर की बैंकिंग को और आसान बना सकें।

ये खबरें भी पढ़ें...

High Income Career: स्कूल ड्रॉपआउट को ये 5 हाई डिमांडिग जॉब्स देंगी शानदार और हाई-सैलरी वाली जिंदगी

New Career Options: ये हैं नए जमाने के 10 नए कोर्स, जो कर सकते हैं आपकी जेब की कड़की दूर

Career Tips: परफेक्ट और प्रोफेशनल रिज्यूमे बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

भारत में Speech Therapist Career का बढ़ता ट्रेंड, आप भी कर सकते हैं पढ़ाई, इतनी होगी कमाई

IIM IIT fintech company फिनटेक कंपनी fintech sector fintech Indian Fintech Company
Advertisment