Seagate की Gen AI इंटर्नशिप में पायथन और मशीन लर्निंग सीखने का मौका

Seagate इंडिया में Gen AI और मशीन लर्निंग इंटर्नशिप के तहत पायथन जानने वाले उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी मिलेगा। इस इंटर्नशिप से आप AI/ML में करियर को बढ़ा सकते हैं, जिसमें LLM आधारित प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा।

author-image
Kaushiki
New Update
Generative AI Internship
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Seagate इंडिया में Gen AI और मशीन लर्निंग पर आधारित इंटर्नशिप का एक बेहतरीन मौका है। पायथन (Python) जानने वाले उम्मीदवारों के लिए 40 हजार रुपए - 45 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा। इस इंटर्नशिप से आप AI/ML के क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...NALSA Internship: कानून छात्रों को मिलेगा रियल वर्ल्ड लीगल एक्सपीरियंस सीखने का मौका

Seagate के बारे में

Seagate Technology एक ग्लोबल कंपनी है, जो डेटा स्टोरेज सॉल्यूशंस में लीडिंग है। Seagate के पास दुनियाभर में 29 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं, जो डेटा के प्रबंधन और नए समाधान तैयार करने में लगे हैं।

Gen AI इंटर्नशिप के फायदे

  • कटींग-एज प्रोजेक्ट्स: LLM (Large Language Models) आधारित समाधान पर काम करें।
  • ग्लोबल कोलैबोरेशन: Seagate की टीम में शामिल होकर काम करने का अवसर मिलेगा।
  • सीखने का मौका: AI/ML के क्षेत्र में अपने कौशल को बढ़ाएं।

स्टाइपेंड

  • 40 हजार रुपए से 45 हजार रुपए (विशेष उम्मीदवारों के लिए इससे ज्यादा भी हो सकता है)।

ये खबर भी पढ़ें...NHRC Internship दे रहा ह्यूमन राइट्स से जुड़ी रिसर्च में काम करने का मौका

काम का डिस्क्रिप्शन

आपको निम्नलिखित काम करने का अवसर मिलेगा:

  • LLM आधारित एनालिटिक्स समाधान विकसित करना।
  • डेटा पाइपलाइन्स और नए ML मॉडल्स का निर्माण करना।
  • MLOps में काम करते हुए AI मॉडल्स की डिप्लॉयमेंट और मॉनिटरिंग करना।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • पायथन में अच्छा प्रोग्रामिंग ज्ञान।
  • AI टूल्स और तकनीकों में अनुभव।
  • SQL, TensorFlow या PyTorch का कामकाजी ज्ञान।
  • एक्सीलेंट टीमवर्क और संवाद कौशल।

ये खबर भी पढ़ें... Microsoft Internship 2025: AI और मशीन लर्निंग में करियर बनाने का मौका, जल्द करें आवेदन

स्थान

भारत – पुणे

जरूरी नोट्स

  • पुणे में Seagate का ऑफिस एक आधुनिक और सहायक कार्यस्थल है, जहां आपको खाने, खेलकूद और अन्य विकास अवसरों का लाभ मिलेगा।

आवेदन कैसे करें

  • इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक करके Click Here आवेदन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... ICRIER Internship: लॉ स्टूडेंट्स के लिए इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर काम करने का मौका

Internship2025 | internship opportunity | internship scheme | एजुकेशन न्यूज | इंटर्नशिप स्कीम | समर इंटर्नशिप n

AI एजुकेशन न्यूज internship Pune इंटर्नशिप Python इंटर्नशिप स्कीम internship scheme समर इंटर्नशिप internship opportunity Internship2025