ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी स्टूडेंट्स के एडमिशन पर लगाया बैन

ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए क्वालिफिकेशन तत्काल रद्द कर दिए हैं। यह फैसला विदेशी छात्रों की पढ़ाई पर प्रभाव डालेगा और अमेरिका की शिक्षा नीति पर नई बहस छेड़ देगा।

author-image
Manya Jain
New Update
 harvard university admission ban for foreign students
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए अहम खबर है। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा फैसला लिया है जिससे दुनिया भर से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ सकता है।

ट्रंप प्रशासन ने  हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्रों को दाखिला देने के लिए क्वालिफिकेशन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। इस  फैसले ने शिक्षा के क्षेत्र में अमेरिका की नीति और विदेशियों के लिए हार्वड में पढ़ाई करने पर नयी बहस छेड़ दी है।  

प्रशासन ने क्यों लिया फैसला  

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, होमलैंड सुरक्षा विभाग (डीएचएस) की सचिव क्रिस्टी नोएम ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को लिखे एक पत्र में कहा की यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक और छात्र विनियम कार्यक्रम का सर्टिफिकेशन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।

यह कदम ट्रंप प्रशासन की उस नीति के मुताबिक है। जिसमें विदेशी यूनिवर्सिटी और छात्रों पर दवाब बनाकर अमेरिका एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई है। 

ये भी पढ़ें...MP श्रम कल्याण योजना से मजदूर परिवार के बच्चों को सरकार करती है आर्थिक मदद

हार्वर्ड में भारतीय छात्रों की संख्या

हार्वर्ड इंटरनेशनल ऑफिस की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, 2024-25 के शैक्षणिक वर्ष में भारत से कुल 788 छात्र और शोधकर्ता हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं।

 हर साल लगभग 500 से 800 भारतीय छात्र यहां अध्ययन और अनुसंधान करते हैं। पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के एशियन अमेरिकन, नेटिव हवाईयन और पैसिफिक आइलैंडर आयोग के पूर्व सलाहकार अजय भूटोरिया ने इस फैसले पर गहरा दुख जताया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय छात्र न केवल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 9 अरब डॉलर से अधिक का योगदान देते हैं, बल्कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को भी मजबूत करते हैं।

ये भी पढ़ें...Microsoft Internship 2025: AI और मशीन लर्निंग में करियर बनाने का मौका, करें आवेदन

विदेशी छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया 

हालांकि ट्रंप प्रशासन ने विदेशी छात्रों की प्रवेश योग्यता पर प्रतिबंध लगाया है, फिर भी विदेशी छात्र अमेरिकी शिक्षा प्रणाली में प्रवेश के लिए कुछ विकल्पों पर विचार कर सकते हैं। आम तौर पर, विदेशी छात्र अमेरिकी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाते हैं:

  • यूनिवर्सिटी का चयन: अपने अध्ययन क्षेत्र और रुचि के अनुसार यूनिवर्सिटी की सूची बनाएं।
  • आवेदन जमा करना: यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान: आवेदन प्रक्रिया के दौरान निर्धारित शुल्क जमा करें।
  • विद्यार्थी वीजा आवेदन: अमेरिकी दूतावास से छात्र वीजा (F-1) प्राप्त करें। इसके लिए यूनिवर्सिटी से I-20 फॉर्म आवश्यक होता है।
  • भाषा और प्रवेश परीक्षा: TOEFL, IELTS, GRE, SAT जैसी आवश्यक परीक्षाएं उत्तीर्ण करें।
  • फंडिंग और स्कॉलरशिप: आर्थिक सहायता के लिए स्कॉलरशिप और फंडिंग विकल्प तलाशें।

ट्रंप प्रशासन के इस फैसले के बावजूद, कई अन्य अमेरिकी यूनिवर्सिटी विदेशी छात्रों को प्रवेश दे रहे हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे शिक्षा और वीजा संबंधी नवीनतम नियमों को ध्यानपूर्वक समझें और उपयुक्त यूनिवर्सिटी में आवेदन करें।

ये भी पढ़ें...वैभव सूर्यवंशी की तरह आप भी ले सकते हैं आईपीएल में एंट्री, ये टिप्स करेगी आपकी मदद

Harvard University | Harvard Business School | Education news | top education news | Education News Update | Donald Trump | Donald Trump Controversy | Donald Trump News | एजुकेशन न्यूज | एजुकेशन न्यूज अपडेट 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एजुकेशन न्यूज अपडेट एजुकेशन न्यूज Donald Trump News Donald Trump Controversy Donald Trump Education News Update top education news Education news Harvard Business School Harvard University