फीस वापसी पर उच्च शिक्षण संस्थानों की नहीं चलेगी मनमर्जी, दाखिला निरस्त कराने पर लौटने होंगे पूरे पैसे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
फीस वापसी पर उच्च शिक्षण संस्थानों की नहीं चलेगी मनमर्जी, दाखिला निरस्त कराने पर लौटने होंगे पूरे पैसे

New Delhi. फीस वापसी पर उच्च शिक्षण संस्थानों की मनमर्जी अब नहीं चलेगी। सभी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की गाइडलाइन को ही मानना होगा। 30 सितंबर तक दाखिला निरस्त कराने पर संस्थानों को पूरी फीस लौटानी होगी। यदि कोई छात्र इस अवधि के बाद यानी 31 अक्टूबर 2023 तक दाखिला निरस्त कराता है तो अधिकतम एक हजार रुपए काटकर संस्थान को फीस वापस करनी होगी।





दूसरे नियम-कायदे होंगे प्रभावी





इस अवधि के बाद ही फीस वापसी से जुड़े कोई भी दूसरे नियम-कायदे प्रभावी होंगे। यूजीसी को जब कई संस्थानों की ओर से फीस वापसी को लेकर अपना अलग शेड्यूल जारी करने की जानकारी मिली तो उसने हाल ही में जारी अपनी गाइडलाइन का हवाला देकर कहा कि फीस वापसी पर सिर्फ उसकी ओर से जारी गाइडलाइन ही मान्य होगी।





ये भी पढ़ें...





615 करोड़ का ‘चंद्रयान-3’ आज दोपहर 2:35 बजे भरेगा उड़ान, 50 दिन में पहुंचेगा चांद पर





यूजीसी पहले से ही काफी सख्त





फीस वापसी को लेकर संस्थानों के रवैये को देखते हुए यूजीसी पहले से ही काफी सख्त है। यूजीसी की फीस वापसी से जुड़ी गाइडलाइन छात्रों के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि ज्यादातर छात्र दाखिले की दौड़ में शुरू में कई जगहों पर फीस जमाकर दाखिला ले लेते हैं। बाद में जैसे ही उन्हें कोई और बेहतर विकल्प काउंसलिंग के स्पाट राउंड तक मिलता है, तो वह वहां दाखिले ले लेते हैं। ऐसे में उनकी फीस फंस जाती है। जिसके चलते छात्रों और अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है।





फीस वापसी को लेकर अपनी गाइडलाइन में यूजीसी ने किया साफ





पिछले साल भी यूजीसी ने विश्वविद्यालयों सहित देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों की फंसी 30 करोड़ से अधिक की राशि वापस दिलाई थी। गौरतलब है कि फीस वापसी को लेकर अपनी गाइडलाइन में यूजीसी ने साफ किया है कि यदि कोई उच्च शिक्षण संस्थान तय अवधि के भीतर दाखिला निरस्त कराने के बाद फीस नहीं वापस करता है, तो उसकी मान्यता वापस लेने और वित्तीय मदद पर रोक लगाने जैसा फैसला लिया जा सकता है।



फीस वापसी गाइडलाइन जारी यूजीसी सख्त फीस वापसी उच्च शिक्षण संस्थान Education news fee refund guidelines issued UGC strict fee refund Higher educational institutions एजुकेशन न्यूज