/sootr/media/media_files/2025/11/27/how-to-breakdown-syllabus-cover-more-in-one-day-study-plan-2025-11-27-12-30-54.jpg)
BOARD EXAM 2026: अक्सर ऐसा होता है कि एग्जाम से ठीक पहले, हमें लगता है कि सिलेबस का एक बड़ा हिस्सा अभी भी बाकी है। कम समय में ज्यादा से ज्यादा टॉपिक कवर करने का प्रेशर हर स्टूडेंट को होता है। ऐसे में हड़बड़ी में पढ़ने से कई बार कॉन्सेप्ट्स क्लियर नहीं हो पाते हैं।
इसलिए जरूरी है कि हम स्मार्ट स्टडी करें, न कि सिर्फ हार्ड वर्क। अगर आप रणनीति बनाकर आगे बढ़ेंगे, तो एक दिन में भी आप बेहतर रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। ये पूरा प्लान इस बात पर बेस्ड है कि आप पैनिक न हों और फोकस बनाए रखें। आइए जानें कुछ Smart Study Tips...
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...
/sootr/media/post_attachments/resize/newbucket/400_-/2022/10/study-tips-1665317848-660119.webp)
स्टेप 1: सबसे पहले प्रायोरिटी सेट करें
जब आपके पास सिर्फ एक ही दिन हो, तब प्लानिंग ही आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाती है। सबसे पहले, पूरे सिलेबस (basic education) को अपने सामने रखें।
टॉपिक्स को बांटें:
पूरे सिलेबस को एक साथ देखने के बजाय, उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट लें। एक बार में एक ही छोटा-सा टॉपिक उठाएं, ताकि आप ओवरवैलम न हों।
वेटेज के हिसाब से प्रायोरिटी:
पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर्स को देखकर यह पता लगाएं कि किन टॉपिक्स का वेटेज एग्जाम में सबसे ज्यादा है। सबसे ज्यादा मार्क्स वाले और मुश्किल टॉपिक्स को सबसे पहले पढ़ने की प्रायोरिटी दें।
टाइम अलॉट करें:
हर छोटे टॉपिक के लिए एक फिक्स्ड टाइम लिमिट सेट करें (जैसे 30 से 60 मिनट)। यह टाइम मैनेजमेंट आपको एक ही टॉपिक पर ज्यादा देर रुकने से रोकेगा।
/sootr/media/post_attachments/free-photo/helpful-tips-information-knowledge-concept_53876-122416-446781.jpg?semt=ais_hybrid&w=740&q=80)
स्टेप 2: नोट्स और समरी का स्मार्ट इस्तेमाल
पूरे दिन में किताब के लंबे चैप्टर्स को पढ़ने का टाइम नहीं है। इसलिए, आपको स्मार्ट तरीके से पढ़ना होगा।
शॉर्ट नोट्स का सहारा
अगर आपने पहले शॉर्ट नोट्स या समरी बनाई है, तो सिर्फ उन्हें ही पढ़ें। इससे आपका समय बचेगा और आप मुख्य बातों को जल्दी से रिवाइज कर पाएंगे।
की-वर्ड्स पर फोकस
केवल की-वर्ड्स और इम्पोर्टेंट पॉइंट्स को ही हाईलाइट करें। हॉल में यही की-वर्ड्स आपको पूरा आंसर याद दिलाने में मदद करेंगे।
विजुअल एड्स
फ्लोचार्ट, माइंड मैप्स
ये खबर भी पढ़ें...
Career Options After 12th: हर फील्ड में है शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म करियर ऑप्शन, जानें
/sootr/media/post_attachments/indiatoday/sit-image----12-tips-study_647_101016045148-523053.jpg?VersionId=PiE.WMAib6_hr53drWRJme9CI9iEPZj8&size=690:388)
स्टेप 3: इफेक्टिव स्टडी टेक्निक्स का यूज
सिर्फ पढ़ते रहना काफी नहीं है। आपको ऐसी टेक्निक्स अपनानी होंगी जो कम समय में मेमोरी को मज़बूत करें।
पोमोडोरो टेक्निक
25 मिनट तक पूरे फोकस के साथ पढ़ें, फिर 5 मिनट का ब्रेक लें। चार बार यह साइकिल पूरी करने के बाद 15-20 मिनट का लंबा ब्रेक लें। यह टेक्निक आपको थकान से बचाती है और कॉन्सेंट्रेशन बनाए रखती है।
एक्टिव रिकॉल
यह सबसे बेस्ट तरीका है। किसी टॉपिक को पढ़ने के बाद किताब बंद करें। उसे अपने शब्दों में याद करने या किसी को समझाने की कोशिश करें। इससे आपको पता चलेगा कि आपको कितना समझ आया है।
टीचिंग
यह सोचें कि आपको यह टॉपिक किसी छोटे बच्चे को समझाना है। अगर आप इसे सरल भाषा में समझा पाते हैं, तो इसका मतलब है कि आपका कॉन्सेप्ट क्लियर है।
ये खबर भी पढ़ें...
भारत में Speech Therapist Career का बढ़ता ट्रेंड, आप भी कर सकते हैं पढ़ाई, इतनी होगी कमाई
स्टेप 4: अपनी एनर्जी और ब्रेक को मैनेज करें
लम्बे समय (MP Board Exam Tips) तक फोकस बनाए रखने के लिए यह ज़रूरी है कि आप अपनी सेहत का भी ध्यान रखें।
हाइड्रेटेड रहें: बीच-बीच में पानी पीते रहें। डिहाइड्रेशन आपके कॉन्सेंट्रेशन को कम करता है।
शॉर्ट और हेल्थी ब्रेक: ब्रेक में मोबाइल या सोशल मीडिया से दूर रहें। 5 मिनट के ब्रेक में थोड़ी वॉक कर लें या स्ट्रेचिंग करें।
नींद को इग्नोर न करें: भले ही आपके पास एक दिन है, पर पूरी रात जागना सही नहीं है। प्रॉपर नींद आपकी मेमोरी को मज़बूत करती है।
मुश्किल टॉपिक कब पढ़ें: जब आपकी एनर्जी सबसे ज़्यादा हो (अक्सर सुबह के समय), तब सबसे मुश्किल टॉपिक को कवर करें।
/sootr/media/post_attachments/imported/images/E/Articles/Some-Helpful-Tips-for-Your-Study-Goals-Body-Image-193408.jpg)
स्टेप 5: सिर्फ जरूरी पर फोकस करें
आखिरी मोमेंट (better education) पर, हर छोटी डिटेल को पढ़ने में समय बर्बाद न करें।
पुराने पेपर्स:
प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर्स को जरूर देखें। इससे आपको इम्पोर्टेंट सवालों का पैटर्न पता चलता है।
सिर्फ फॉर्मूले और डेफिनिशन:
मैथ्स या साइंस जैसे सब्जेक्ट्स के लिए, सिर्फ फॉर्मूले और परिभाषाओं को रिवाइज करें और उन्हें लिखकर प्रैक्टिस करें।
पैनिक न करें:
सबसे जरूरी बात, शांत रहें और पॉजिटिव रहें। जितना हो सके, उतना ही करें और आत्मविश्वास बनाए रखें।
ये खबर भी पढ़ें...
Career in Sports : खेलकूद या गेम्स में है इंट्रेस्ट, तो स्पोर्ट्स में बना सकते हैं करियर
New Career Options: ये हैं नए जमाने के 10 नए कोर्स, जो कर सकते हैं आपकी जेब की कड़की दूर
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/26/mp-goverment-two-year-2025-11-26-16-41-47.jpeg)