IBPS PO Mains Exam Analysis जानें कैसा था परीक्षा का डिफिकल्टी लेवल

IBPS PO Mains Exam 2025 का पूरा एनालिसिस पढ़ें। यहां दी गई जानकारी में इंग्लिश, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, डेटा इंटरप्रिटेशन और अन्य अनुभागों का एनालिसिस और अच्छे प्रयासों की संख्या शामिल है।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
IBPS PO Mains Exam Analysis 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

IBPS PO Mains Exam 2025 आज, 12 अक्टूबर 2025 को एक ही शिफ्ट में हुआ। हजारों बैंकिंग उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया और उनकी प्रतिक्रिया के मुताबिक, परीक्षा का कठिनाई स्तर मध्यम से कठिन था।

आज हम IBPS PO Mains Exam 2025 का डिटेल्ड एनालिसिस (Analysis) लेकर आए हैं। इसमें हम हर एक सेक्शन का एनालिसिस करेंगे, परीक्षा का कठिनाई स्तर (ibps exam) क्या था, अच्छे प्रयास कितने थे और किस प्रकार के सवाल पूछे गए थे, इस पर भी चर्चा करेंगे।

IBPS PO Mains Exam 2025 सेक्शन

IBPS PO Mains Exam में कुल 5 सेक्शन थे: रीजनिंग, इंग्लिश, डेटा इंटरप्रिटेशन, जनरल अवेयरनेस और डेस्क्रिप्टिव टेस्ट। हर सेक्शन में पूछे गए सवालों (ibps exam details) का स्तर और अच्छे प्रयासों की संख्या नीचे दी गई हैं। 

रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड

  • कुल प्रश्न: 45

  • अच्छे प्रयास: 20-22

  • कठिनाई स्तर: मध्यम

रीजनिंग अनुभाग में सीटिंग अरेंजमेंट्स, पजल्स और लॉजिकल रीजनिंग से संबंधित प्रश्न थे। ये प्रश्न मध्यम कठिनाई के थे। प्रमुख टॉपिक्स में लिनियर सीटिंग अरेंजमेंट, डिजिग्नेशन-आधारित पजल और मशीन इनपुट शामिल थे।

इंग्लिश लैंग्वेज

  • कुल प्रश्न: 35

  • अच्छे प्रयास: 16-18

  • कठिनाई स्तर: मध्यम

इंग्लिश लैंग्वेज अनुभाग में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, स्पॉटिंग एरर और क्लोज टेस्ट थे। इस अनुभाग की कठिनाई स्तर मध्यम था, हालांकि वर्ड रिप्लेसमेंट और सेंटेंस रीअरेंजमेंट पर आधारित कुछ प्रश्न जटिल थे।

डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन

  • कुल प्रश्न: 35

  • अच्छे प्रयास: 21-23

  • कठिनाई स्तर: मध्यम से कठिन

यह अनुभाग थोड़ा कठिन था, जिसमें डबल पाई चार्ट, टेबल और केसलैट डीआई से प्रश्न पूछे गए थे। एरिथमेटिक-आधारित डीआई के सवालों को हल करने के लिए अच्छे डेटा इंटरप्रिटेशन की समझ की आवश्यकता थी।

जनरल अवेयरनेस

  • कुल प्रश्न: 40

  • अच्छे प्रयास: 13-15

  • कठिनाई स्तर: मध्यम से कठिन

जनरल अवेयरनेस सेक्शन में फाइनेंसियल अवेयरनेस, बैंकिंग वॉकैबलरी और समाचार से संबंधित सवाल थे। उम्मीदवारों ने पाया कि आरबीआई योजनाएं और वैश्विक घटनाओं से जुड़े सवाल कठिन थे। 

डेस्क्रिप्टिव टेस्ट

  • निबंध लेखन विषय:

    • जैव विविधता के कारण

    • भारत में एआई

डेस्क्रिप्टिव टेस्ट में दो हिस्से थे - पत्र लेखन और निबंध। दोनों में उम्मीदवारों को 30 मिनट के समय सीमा में अच्छे से लिखने की आवश्यकता थी। निबंध के विषय जैव विविधता और भारत में एआई थे, जो वर्तमान मामलों से जुड़े हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें... क्या है Law Information Career? जानें इस फील्ड में करियर बनाने की पूरी डिटेल गाइडलाइन्स

 सपनों को देनी है उड़ान तो ये Women Oriented Career ऑप्शन रहेंगे बेस्ट, ऐसे करें शुरुआत

सेक्शन-वाइज डिटेल्ड एनालिसिस   

रीज़निंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड

  • सेक्शन A (2 अंक प्रत्येक):

    • लिनियर सीटिंग अरेंजमेंट

    • डिजिग्नेशन-आधारित पजल

    • सर्कुलर लिनियर सीटिंग

  • सेक्शन B (1 अंक प्रत्येक):

    • मशीन इनपुट

    • लॉजिकल रीजनिंग

    • डेटा सुफिशेंसी

जनरल अवेयरनेस

  • प्रमुख टॉपिक्स:

    • आरबीआई योजनाएं

    • संयुक्त राष्ट्र (UN) अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर दिवस

    • फिनटेक नोट (IMF द्वारा जारी)

    • ओलंपिक विंटर 2026 मेजबान देश

डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन

  • प्रमुख प्रश्न:

    • डबल पाई चार्ट & टेबल

    • केसलैट डीआई

    • नंबर सीरीज

इंग्लिश लैंग्वेज

  • प्रमुख टॉपिक्स:

    • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन

    • सेंटेंस रीअरेंजमेंट

    • क्लोज टेस्ट

IBPS PO Mains Exam 2025 का एनालिसिस परीक्षा ( top education news) का कठिनाई स्तर मध्यम से कठिन था। रीजनिंग और इंग्लिश सेक्शन मध्यम स्तर के थे, जबकि डेटा इंटरप्रिटेशन और जनरल अवेयरनेस में थोड़ी अधिक कठिनाई थी।

डेस्क्रिप्टिव टेस्ट में जैव विविधता और भारत में एआई जैसे सामयिक विषयों पर निबंध लिखने थे। यदि उम्मीदवार ने अच्छे से तैयारी की थी, तो ये सभी सेक्शन हल किए जा सकते थे।

कुल मिलाकर, परीक्षा में अच्छे प्रयास 70-78 के बीच रहे, जो एक अच्छी स्कोरिंग रेंज है।

ये खबर भी पढ़ें...Career Options After 12th: हर फील्ड में है शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म करियर ऑप्शन, जानें

क्या है Law Information Career? जानें इस फील्ड में करियर बनाने की पूरी डिटेल गाइडलाइन्स

top education news Education news Analysis ibps exam details ibps exam IBPS
Advertisment